Government Extends KYC Deadline to June 30 for Elderly Ration Card Holders अगूंठे का निशान मिट जाने से वृद्धजन राशन से वंचित, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsGovernment Extends KYC Deadline to June 30 for Elderly Ration Card Holders

अगूंठे का निशान मिट जाने से वृद्धजन राशन से वंचित

सरकार ने केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। वृद्धों के अंगूठे के निशान ठीक से नहीं लगने के कारण कई बुजुर्गों का राशन कार्ड से नाम हटा दिया गया है। जदयू ने सरकार से अपील की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 5 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
अगूंठे का निशान मिट जाने से वृद्धजन राशन से वंचित

संकट सरकार द्वारा केवाईसी कराने की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई केवाईसी नहीं कराने वाले बुजुर्गों का राशन कार्ड से कटा नाम डुमरांव, निज संवाददाता। बढ़ती उम्र के चलते अनेक बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनकी हाथ की लकीर मिट गई है अथवा स्पष्ट नजर नहीं आती है। ऐसे में किसी भी दस्तावेज पर उनके अंगूठे का निशान सही नहीं आता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी कार्डधारियों के अंगूठे का निशान कार्ड के सत्यापन के लिए लगाया जाना था। लेकिन, बहुत से बुजुर्ग हाथ की लकीर मिट जाने के कारण नहीं लगा पाए हैं। वैसे लोगों का राशन कार्ड से नाम हटा दिया गया है। नाम हट जाने से उन्हें खाद्यान्न से वंचित होना पड़ रहा है। जदयू के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री के सदस्य नथुनी प्रसाद खरवार ने चिंता व्यक्त करते हुए बुजुर्गों के लिए दूसरे विकल्प पर विचार करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों से भौतिक सत्यापन करा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन देने का निर्देश जारी करना चाहिए। जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, दिव्यांग संघ के बिशोका चंद्र, फुटपाथी संघ के मिंटू हाशमी सहित अन्य ने भी बुजुर्गो के हित में सरकार से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।