9 अप्रेल से भागवत कथा सुनाएंगे देवकीनंदन ठाकुर
बक्सर के आईटीआई मैदान में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले सात दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अप्रैल को जलभरी के साथ होगा। सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज...

आईटीआई कथा स्थल पर विशाल वाटरप्रुफ पंडाल लगा रहे आयोजक आठ अप्रैल को जलभरी के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ बक्सर, निज संवाददाता। शहर के आईटीआई मैदान में आगामी 9 अप्रैल से शुरू हो रहे सात दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस भव्य आयोजन में सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज का आगमन होगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विजय मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख विशाल वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। ताकि, कथा सुनने आए भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंडाल इतना विशाल होगा कि अधिक से अधिक लोग एक साथ बैठकर कथा का रसपान कर सकें। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। भागवत कथा महायज्ञ में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है। सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंडाल में अपनी जगह सुनिश्चित करें। सात दिवसीय भागवत कथा महायज्ञ आईटीआई मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत आठ अप्रैल को जलभरी के साथ होगी। इसके बाद प्रतिदिन देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का रसपान कराएंगे। आयोजकों का कहना है कि महायज्ञ में दूर-दूर से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।