स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं मिला वेतन, फीकी रहेगी होली
नावानगर के स्वास्थ्यकर्मियों को होली और रमजान पर्व पर वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके परिवारों में उदासी छाई है। 80 फीसदी कर्मियों को जनवरी से तीन माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे त्यौहार फीका...

पेज पांच के लिए ----- नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को होली और रमजान पर्व पर भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार में उदासी छाई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने से रंगों का पर्व होली बदरंग हो गया। बताया गया कि कुछ स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान हुआ है। लेकिन, 80 फीसदी कर्मियों को जनवरी माह से तीन माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं कि त्यौहार तो फीका हो गया। रुपयों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर का चूल्हा-चौका प्रभावित हो गया है। कर्मियों में होली व ईद त्योहार को लेकर उम्मीद जगी थी कि पर्व पर वेतन का भुगतान होगा। लेकिन, उनके मंसूबे पर पानी फिर गया। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि आवंटन के अभाव में कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।