बंद कमरे से बिजली के चार सौ स्मार्ट मीटर चोरी
बलिया के बलबतरा गांव में एक बंद कमरे से लगभग 430 स्मार्ट और डिजिटल मीटर चोरी हो गए। यह घटना तब सामने आई जब कंपनी का सुपरवाइजर कमरे का ताला खोलने गया। उसके द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर...

पेज तीन के लिए -------- जांच बलबतरा गांव में कराए के एक बंद घर में घटी चोरी की घटना कंपनी के सुपरवाइजर ने अज्ञात पर दर्ज करवाया एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबतरा गांव में एक बंद पड़े कमरे का ताला तोड़ लगभग 430 स्मार्ट व डिजिटल मीटर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कब घटी, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है। गुरूवार की दोपहर कंपनी का सुपरवाइजर जब कमरे का ताला खोला तब घटना की जानकारी हुई। कमरे से लगभग 430 नए और पुराने मीटर गायब थे। मामले को लेकर पीड़ित सुपरवाइजर ने रविवार को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी अमरनाथ खरवार एक निजी कंपनी, जो स्मार्ट व डिजिटल मीटर लगाने का काम करती है, उसमें वह सुपरवाजर के पद पर कार्यरत है। कृष्णाब्रह्म में पोस्टिंग होने के बाद उसने बलबतरा गांव में सोनू यादव नामक एक व्यक्ति के यहां किराए पर एक कमरा लिया, जहां उसने नए और पुराने लगभग 08 हजार मीटर रखे। क्षेत्र में 06 महीने काम करने के बाद कंपनी ने अमरनाथ का तबादला बलिया में कर दिया। वहां जाने से पहले वह कमरे में ताला लगा दिया था। इसी बीच कंपनी के निर्देश पर बीते गुरूवार की दोपहर जब वह बलबतरा गांव स्थित किराए के कमरे पर गया तो दरवाजे का टूटा हुआ ताला देख दंग रह गया। कमरे में प्रवेश करने पर सामान जहां-तहां बिखरे पड़े थे। उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरी की घटना घट चुकी है। उसने जब मीटर का मिलान किया तो पाया कि 80-85 स्मार्ट मीटर व 300-350 पुराने डिजिटल मीटर गायब हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।