पोल से टकराई पुलिस गाड़ी, हादसा टला
नावानगर-सिकरौल मार्ग पर बुधवार की सुबह, जितवाडीह गांव के पास एक पुलिस गाड़ी ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इससे पोल टूट गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 7 May 2025 08:22 PM

नावानगर। नावानगर-सिकरौल मार्ग पर जितवाडीह गांव के पास बुधवार की सुबह पुलिस की 112 डायल गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे एक बिजली के पोल में टक्कर मार दी। जिससे बिजली का पोल टूटकर बिखर गया। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में दो लोग सवार थे। चालक व गाड़ी में मौजूद दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई है। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।