दिव्यांग जांच शिविर में 37 बच्चों को योजनाओं के लिए चिन्हित किया गया
बुधवार को चौसा प्रखंड कार्यालय सभागार में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 18 वर्ष तक के 37 दिव्यांग बच्चों का पहचान एवं प्रमाणीकरण किया गया। स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान...

फोटो संख्या 12 कैप्शन - बुधवार को चौसा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित दिव्यांग जांच शिविर में कागज की जांच करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमणि विमल। चौसा, एक संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के माध्यम से पटना उच्च न्यायालय के किशोर न्याय की निगरानी समिति के आलोक में दिव्यांग बच्चों के लिए बुधवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों को पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने व विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए आवेदन पत्र जमा किया गया। बताया गया है कि इसमे 18 वर्ष तक की आयुसीमा तक के कुल 37 दिव्यांग बच्चों का आवेदन जमा किया गया, इसे विभिन्न योजनाओं के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमणि विमल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर से पीएलवी एस के पांडेय, राहुल मिश्रा की सहभागिता रही। शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार सिंह, बीआरपी पूजा सिंहा, सुनीता कुमारी, प्रीति राय, हेमंत कुमार, नितिन कुमार राय, सन्नी कुमार, रेखा कुमारी और सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।