मैट्रिक और इंटर के सफल छात्र-छात्राएं सम्मानित
रविवार को पवनी पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। भगत सिंह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कमेटी द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए गए। इस...

युवा के लिए ----- फोटो संख्या-19, कैप्सन- रविवार को पवनी में आयोजित कार्यक्रम में मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र-छात्राएं। चौसा। मैट्रिक व इंटरमीडिएट में पवनी पंचायत से टॉप 10 छात्र-छात्राओं को रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में भगत सिंह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इसमे मैट्रिक में पवनी पंचायत से टॉप 10 छात्र-छात्राओं में विश्वजीत प्रजापति, राज सिंह, अनु कुमारी, साक्षी कुमारी, रिश्ता कुमारी, अभय दुबे, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, छाया कुमारी और शिशु कुमारी के साथ इंटर में सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं में अजित सिंह, प्रेमसागर यादव, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, कृष्ण दुबे, रितेश कुमार, अनिता कुमारी और रानी कुमारी शामिल हैं। इन सभी को मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।