गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के अचानक निरस्त होने से यात्री परेशान
गाड़ी को रद्द करने से यात्रियों को पूर्व सूचना के अभाव में काफी असुविधा हुई,दिखे निराश थावे जंक्शन पर रविवार को ट्रेन गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार करते यात्री

गाड़ी को रद्द करने से यात्रियों को पूर्व सूचना के अभाव में काफी असुविधा हुई,दिखे निराश थावे जंक्शन पर पटना जाने के लिए ट्रेन को पकड़ने के लिए पहुंचे थे काफी संख्या में यात्री फोटो नंबर 15:- थावे जंक्शन पर रविवार को ट्रेन गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार करते यात्री थावे, एक संवाददाता। गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15080/15079) को रविवार को अचानक निरस्त कर दिए जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विदित हो कि डोमिनगढ़-गोरखपुर खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे द्वारा पहले ही 14 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त करने की घोषणा की गई थी। रविवार को अचानक इस गाड़ी को रद्द करने से यात्रियों को पूर्व सूचना के अभाव में काफी असुविधा हुई। काफी संख्या में यात्री थावे जंक्शन पर पटना जाने के लिए उक्त ट्रेन को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यही स्थिजि जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज, सिधवलिया, रतनसराय, दिघवादुबौली व राजापट्टी रेलवे स्टेशन की रही। अचानक ट्रेन के निरस्त होने पर यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया। कई यात्री सवारी बसों में सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए। जो उन्हें काफी महंगा पड़ा। उधर, थावे जंक्शन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे विभाग द्वारा गाड़ी को निरस्त किया गया है। ----------- थावे जंक्शन पर तीन घंटे देर से पहुंची सवारी गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर रविवार को गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी (गाड़ी संख्या 55036) तीन घंटे विलंब से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंची। ट्रेन के निर्धारित समय से काफी देर से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशान हुई। उधर, छपरा-थावे रेलखंड पर शनिवार की रात थावे जंक्शन से चलकर पटना जंक्शन तक जाने वाली 03216 डाउन पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटा लेट चली। ट्रेन के लेट चलने से विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रविवार की सुबह गोमतीनगर एक्सप्रेस भी करीब आधा घंटा विलंब से चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।