Tragic Accident Man Falls to Death During Storm in Kalan Village आंधी के दौरान छत से गिरा ग्रामीण, मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Man Falls to Death During Storm in Kalan Village

आंधी के दौरान छत से गिरा ग्रामीण, मौत

Shahjahnpur News - कलान क्षेत्र में शनिवार शाम तेज आंधी के दौरान एक ग्रामीण हरिनन्दन की मौत हो गई। वह छत पर सोने जा रहे थे, जब तेज आंधी आई और वह गिर गए। हरिनन्दन दिल्ली में मजदूरी करते थे और अपनी बेटी के लिए रिश्ते की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
आंधी  के दौरान छत से गिरा ग्रामीण, मौत

कलान, संवदादाता। कलान क्षेत्र में शनिवार शाम को तेज आंधी आई थी, इस दौरान मकान की दूसरी मंजिल से तेज आंधी की वजह से एक ग्रामीण नीचे गिए गए। उन्हें गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम को हरेली गांव निवासी 45 वर्षीय हरिनन्दन खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए जा रहे थे, तभी तेज आंधी पानी आ गया। हरिनन्दन छत से नीचे गिर गए। आवाज सुनकर परिजन गांव वाले मौके पर आ गए। हरिनन्दन की माैके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। बेटी की शादी के लिए गांव आए थे। वर देखने के लिए जाना था। मृतक के चार बच्चे रुबी, मधु, अभिषेक व अभय हैं।पत्नी मैना देवी का हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनाें ने बताया कि हरिनंदन दिल्ली में रहकर काम करते थे। इन दिनों वह अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने आए हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।