पुरानी रंजिश में मारपीट
Sitapur News - सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के बरसोहिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में प्रदीप और दीपचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें...

सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के बरसोहिया गांव में रविवार को पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में प्रदीप शुक्ला और दीपचंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदीप और दीपचंद्र बाहर निकले थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के अनुज, अभिषेक, मुकुल और राजकुमार ने उन पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल प्रदीप और दीपचंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। रामकोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने चारों हमलावरों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने कहा कि यह आपसी रंजिश का मामला है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।