सामाजिक न्याय के पुरोधा थे बाबू बिन्देश्वरी : तनवीर
Shahjahnpur News - समाजवादी पार्टी ने बाबू बिन्देश्वरी प्रसाद की पुण्यतिथि बिजलीपुरा स्थित जिला कार्यालय पर मनाई। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष तनवीर खान की अध्यक्षता में...

शाहजहांपुर संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिन्देश्वरी प्रसाद की पुण्यतिथि बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किए। एक गोष्ठी का आयोजन सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान की अध्यक्षता में किया गया और सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिन्देश्वरी प्रसाद के विचारों,व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बी पी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था। वे जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.रासबिहारी मंडल व स्व.सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता। सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह ने कहा कि बी पी मंडल का भारत सरकार ने साल 2001 में उनके सम्मान में डाक टिकट जारी की थी। सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव ने कहा कि बी पी मंडल वर्ष 1968 में वे बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने। इस दौरान चौधरी रामकुमार भोजवाल, संजीव कुमार वर्मा, लखन प्रताप सिंह, डा. नवनीत यादव, अतिउल्ला सिद्दीकी, ओंकार सिंह, अवधेश कुमार पाल, मंसूरी साबू, शरद शर्मा, दीपक त्रिवेदी,रानू खान,आरिफ खान, अफरोज खान, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।