मीरगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से 90 लाख रुपए की चांदी की बरामद
मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान 87 किलो चांदी बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया, जो उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी...

सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान बरामद हुई चांदी उत्तरप्रदेश से स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर में बेचने जा रहे थे 87 किलो चांदी पुलिस ने आगरा जिले के निवासी तीन युवकों को पकड़ा,पूछताछ जारी उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 90 लाख रुपए कीमत की 87 किलोग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही वाहन में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वे उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी बेचने के लिए जा थे। बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में ब्लू थैली में चांदी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार आगरा जिले के आगरा थाने के एतमर टोला निवासी ब्रजबली का पुत्र शुभम् मित्तल, ब्रह्मदत्त का पुत्र राजकुमार व मयंक अंगुवल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनसे बरामद चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज और बिल मांगे। लेकिन, वे दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चांदी के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है। चांदी कहां से और किसके लिए सप्लायी की जानी थी। इस संबंध में उक्त युवकों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।