87 Kg Silver Seized in Vehicle Check Near Sabeya Police Post Three Arrested मीरगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से 90 लाख रुपए की चांदी की बरामद, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj News87 Kg Silver Seized in Vehicle Check Near Sabeya Police Post Three Arrested

मीरगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से 90 लाख रुपए की चांदी की बरामद

मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान 87 किलो चांदी बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। तीन युवकों को हिरासत में लिया गया, जो उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 13 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
मीरगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से 90 लाख रुपए की चांदी की बरामद

सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान बरामद हुई चांदी उत्तरप्रदेश से स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर में बेचने जा रहे थे 87 किलो चांदी पुलिस ने आगरा जिले के निवासी तीन युवकों को पकड़ा,पूछताछ जारी उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 90 लाख रुपए कीमत की 87 किलोग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही वाहन में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वे उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर में चांदी बेचने के लिए जा थे। बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान चालक व कंडक्टर वाली सीट की डिग्गी में बड़ी मात्रा में ब्लू थैली में चांदी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार आगरा जिले के आगरा थाने के एतमर टोला निवासी ब्रजबली का पुत्र शुभम् मित्तल, ब्रह्मदत्त का पुत्र राजकुमार व मयंक अंगुवल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनसे बरामद चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज और बिल मांगे। लेकिन, वे दस्तावेज नहीं दिखा पाए। मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चांदी के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है। चांदी कहां से और किसके लिए सप्लायी की जानी थी। इस संबंध में उक्त युवकों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।