Assault in Bhagwanpur Woman s Gold Chain and Earrings Stolen भगवानपुर में मारपीट में दंपती घायल, चार नामजद सहित 9 पर प्राथमिकी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAssault in Bhagwanpur Woman s Gold Chain and Earrings Stolen

भगवानपुर में मारपीट में दंपती घायल, चार नामजद सहित 9 पर प्राथमिकी

16 मार्च को भगवानपुर गांव में एक दंपती पर हमलावरों ने हमला किया। हमलावरों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान की बाली छीन ली। घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परवेज अहमद ने चार नामजद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 13 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर में मारपीट में दंपती घायल, चार नामजद सहित 9 पर प्राथमिकी

पीड़ित महिला ने गले से सोने की चेन और कान की बाली छीनने का भी लगाया आरोप 16 मार्च को हुई थी घटना, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मारपीट की एक घटना में दंपती घायल हो गए। हमलावरों ने पीड़ित महिला के गले से सोने की चेन और कान से बाली भी छीन ली। घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में घायल परवेज अहमद के फर्द बयान के आधार पर थाने में चार नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना बीते 16 मार्च की बताई जा रही है। मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव निवासी परवेज अहमद ने अपने बयान में बताया कि वे थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अपना मकान बनवा रहे हैं, जिसका लिंटर तक का काम पूरा हो चुका है। उसी दौरान मीरगंज थाना क्षेत्र के शमशेर अली समेत कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और निर्माणाधीन मकान की दीवार में तोड़फोड़ करने लगे। शोर सुनकर जब उनकी पत्नी मौके पर पहुंचीं, तो उन्हें भी पीटा गया और उनके गले की सोने की चेन व कान की बाली छीन ली गई। इस मामले में परवेज अहमद ने थावे थाना में मीरगंज निवासी शमशेर अली, यासमी प्रवीण, सैरुल खातून व सेराज अली तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।