Urgent Repairs Needed Bridge Collapse Claims Principal s Life Action Taken प्रभारी प्राचार्य की मौत मौत के बाद अकालुपुर में डायर्वसन निर्माण शुरु, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsUrgent Repairs Needed Bridge Collapse Claims Principal s Life Action Taken

प्रभारी प्राचार्य की मौत मौत के बाद अकालुपुर में डायर्वसन निर्माण शुरु

डुमरी कॉलेज के प्राचार्य की मौत के बाद, प्रशासन ने जर्जर अकालुपुर पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू किया है। विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि पुलिया पिछले 15 साल से खस्ताहाल थी और दुर्घटनाओं का कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रभारी प्राचार्य की मौत मौत के बाद अकालुपुर में डायर्वसन निर्माण शुरु

हिन्दुस्तान का असर -- अलर्ट पंद्रह साल से जर्जर स्थिति में खड़ी थी पुलिया, लगातार हो रही थी दुर्घटना 19 मई को दुर्घटना में डुमरी कॉलेज के प्राचार्य की मौत के बाद टूटी है नींद फोटो संख्या- 15, कैप्सन-गुरूवार को अकालूपुर पुलिया के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण करते विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अकालुपुर पुलिया पर डुमरी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 21 मई के अंक में पृष्ठ संख्या पांच पर जर्जर पुलिया से रोज गुजरते है सैकड़ों वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके साथ ही जर्जर पुलिया को जमींदोज कर डायर्वसन बनाने का काम गुरुवार से शुरु हो गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग ने माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा की मौजूदगी में डायर्वसन बनाने का काम शुरु कर दिया है। डुमरांव विधायक ने कहा कि पुलिया पिछले 15 साल से जर्जर स्थिति में थी। आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही थी। पुलिया से गुजरने के दौरान वाहन चालकों और स्कूली बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती थी। लंबे समय से पुलिया निर्माण कराने की मांग हो रही थी। बावजूद इसके सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बीच 19 मई को पुलिया के नीचे स्कार्पियो के गिरने से डुमरी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिया निर्माण की म़ांग जोर पकड़ने लगी थी। विधायक ने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस परियोजना को मंजूरी दिलाई गयी है। ढ़काइच से अनुमंडल अस्पताल होते हुए कोरानसराय पुल तक की 13.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण 12 करोड़ की लागत से होना है। जिसमें अकालुपुर और अनुमंडल अस्पताल के पास नहर पर पुल का निर्माण शामिल है। विधायक ने कहा कि पुलिया निर्माण के दौरान आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए डायवर्सन मार्ग बनाया जा रहा है। यह वैकल्पिक मार्ग स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगा। डायवर्सन कार्य के पूर्ण होते ही पुलिया के पुराने ढांचे को हटाकर नये तकनीक से अत्याधुनिक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही जनता से भी अपील किया कि इसकी निगरानी करें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य को समय से पूर्ण कराया जा सके। विधायक ने कहा कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध हैं और आगे भी इस प्रकार की जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।