Youth Camp Promotes National Spirit and Social Awareness एनएसएस: छात्रों को सामाजिक कार्य के प्रति किया जाता है जागरूक, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Camp Promotes National Spirit and Social Awareness

एनएसएस: छात्रों को सामाजिक कार्य के प्रति किया जाता है जागरूक

युवाओं में राष्ट्र की भावना को कायम रखने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि कॉलेज में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य और सचिव ने किया। शिविर के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 22 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस: छात्रों को सामाजिक कार्य के प्रति किया जाता है जागरूक

युवा के लिए -------- शिविर मुख्य मकसद युवाओं में राष्ट्र की भावना को कायम रखना है सामाजिक कार्यों के प्रति वहां के सभी लोगों को जागरूक करेंगे फोटो संख्या- 22, कैप्सन-गुरूवार को लॉ कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डॉ विनोद यादव व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की देखरेख में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य,डॉ. कृष्ण अली अल्बर्ट एवं सचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संचालन सहायक प्राध्यापक अखिलेश मंडल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर कॉलेज के सचिव ने प्रकाश डाला।

कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आवासीय शिविर आयोजित करने का मुख्य मकसद युवाओं में राष्ट्र की भावना को कायम रखना है। प्राचार्य ने कहा कि शिविर के दौरान शिक्षा,पर्यावरण, स्वास्थ व अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति वहां के लोगों को जागरूक करेंगे। उनमें राष्ट्रीयता की भावना को विकसित करेंगे। विशेष शिविर मंगल सिंह की देख-रेख में आयोजित हो रहा है। उक्त अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवक के साथ-साथ कॉलेज सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पुष्पा सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, राकेश कुमार आदेशपाल मदन, जगन्नाथ राम कामेश्वर, छात्र-छात्रा रिजवाना खातून, अंतिमा कुमारी, अनिता कुमारी, रिंकू श्रीवास्तव,मनीषा कुमारी, संजना कुमारी,कामतानाथ तिवारी, चंद्रदेव सिंह, विकास मिश्रा, विकाश मिश्रा, बेबी कुमारी, रीमा कुमारी, वर्षा ठाकुर, राजीव कुमार व शिवशंकर प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।