गृह रक्षकों के रिक्त पदों के लिए होगा योग्य अभ्यर्थियों का नामांकन
सारण में 690 रिक्ति के विरुद्ध 35 हज़ार अभ्यर्थियों ने होमगार्ड में बहाली के लिए किया है ऑनलाइन आवेदन र को अफसरों के साथ बैठक करते डीएम अमन समीर छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने होमगार्ड बहाली...

सारण में 690 रिक्ति के विरुद्ध 35 हज़ार अभ्यर्थियों ने होमगार्ड में बहाली के लिए किया है ऑनलाइन आवेदन 5 मई को जेपी यूनिवर्सिटी के मैदान में फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी शुरू छपरा, एक संवाददाता। डीएम अमन समीर ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया को स्वच्छ व पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन को लेकर अफसरों के साथ गुरुवार को बैठक की । इस क्रम में उन्होंने अफसरों को बहाली को लेकर कई पहलुओं पर टिप्स दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सारण में 690 रिक्ति के विरुद्ध 35 हजार अभ्यर्थियों ने होमगार्ड की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार द्वारा सारण जिला अंतर्गत गृह रक्षों के स्वच्छ नामांकन के लिए उपलब्ध कराए गए 690 रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार रोस्टर आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसमें गैर आरक्षित वर्ग के 276, अनुसूचित जाति के 110, अनुसूचित जनजाति के 7, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 124, पिछड़ा वर्ग के 83, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 21 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये 69 पद शामिल है। इन सभी आरक्षण कोटियों में संबंधित कोटि की महिलाओं के लिए 35% क्षैतिक आरक्षण अनुमान्य है। सरकारी खबर के इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत लगभग 35 हजार आवेदन प्राप्त हुये हैं। अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जाँच जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा। यूएचएफ आरएफआईडी आधारित तकनीक का सहारा रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने के लिए लिया जायेगा। इसके लिये सक्षम तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को आर एफ आइडी चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा। दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आँकड़े रिकॉर्ड किये जायेंगे। इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप, शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थियों का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ एवं टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा ।इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी। शारीरिक सक्षमता परीक्षण हेतु चयनित मैदान में समुचित व्यवस्था के लिए अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शामिल हैं।बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। परीक्षण स्थल पर रहेगी चिकित्सा ब्यवस्था बहाली को लेकर परीक्षण स्थल पर चिकित्सीय सहायता व्यवस्था भी की गई है। साथ ही जांच एवं बायोमेट्रिक सिस्टम,वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था एवं जांच हेतु आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था हेतु अभ्यर्थी शारीरिक जांच कोषांग का गठन किया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक मानव संसाधन का आकलन अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, तथा वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।