दुकानदार की बाइक हुई चोरी
मदारपुर गांव में मिठाई दुकानदार सकलदीप साह की बाइक चोरी हो गई, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर, शहनेवाजपुर मिडिल स्कूल के छात्रों को पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत देवरिया हाई स्कूल में...

भेल्दी। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के मिठाई दुकानदार सकलदीप साह की बाइक चोरों ने चोरी कर ली। दुकानदार सकलदीप साह ने बताया कि उनकी बाइक घर के बरामदे में लगी हुई थी तभी रात्रि में चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। शहनेवाजपुर मिडिल स्कूल के बच्चों को देवरिया हाई स्कूल में समायोजन तरैया । प्रखंड के शहनेवाजपुर मिडिल स्कूल के वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ तक के छात्र छात्राओं को पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत देवरिया हाई में समायोजन कर दिया गया है। इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक लखींद्र सिंह ने बताया कि इस स्कूल के सटे देवरिया हाई स्कूल पीएम श्री योजना में चयन हो गया है। इस आलोक में मेरे स्कूल से वर्ग 6,वर्ग 7 एवं वर्ग आठ तक छात्र छात्रा को देवरिया हाई स्कूल में भेज दिया गया है। इस स्कूल के कुल 146 छात्रों का स्कूल त्याग प्रमाण पत्र देकर भेज दिया गया है। वही इस स्कूल से वर्ग 6 से 8 तक में बहाल तीन शिक्षक भी देवरिया हाई स्कूल में योगदान देने गए हैं। सीओ ने नौ अग्निपीड़ितों को दिया सहयता राशि का चेक तरैया । अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई भीषण अग्निकांड के नौ पीड़ितो को सहायता राशि का चेक सीओ पंकज कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू द्वारा प्रदान किया गया। भलूआ भिखारी की सुमित्रा देवी,कविता देवी,लालमुनि देवी,राजकली देवी एवं देवड़ी के प्रमोद साह,दिलीप साह,भटौरा के सनम देवी,पचभिंडा के प्रमिला देवी तथा परौना के देवकुमार सिंह को सहायता राशि का चेक दिया गया है। उक्त मौके पर मुखिया नंदकिशोर साह,मुखिया प्रियंका सिंह मुखिया ओमप्रकाश राम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।