Chhapra Honors Talented Students A Celebration of Success and Encouragement जिले के मेधावियों को मिला सम्मान तो हौसलों को लगे पंख, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Honors Talented Students A Celebration of Success and Encouragement

जिले के मेधावियों को मिला सम्मान तो हौसलों को लगे पंख

ग आयुक्त गोपाल मीणा, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, डीईओ विद्यानंद ठाकुर, डीपीओ, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी व अन्य पेज छह की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के मेधावियों को बुधवार को सम्मान मिला तो उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 16 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
जिले के मेधावियों को मिला सम्मान तो हौसलों को लगे पंख

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के मेधावियों को बुधवार को सम्मान मिला तो उनके हौसलों पंख लग गये। उनके सम्मानित होने पर प्रेक्षागृह सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अवसर था प्रशासनिक स्तर पर जिले के मेधावियों के सम्मान समारोह का। प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें। सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये। बच्चों को अपना करियर चुनने में अभिभावक पूरी आजादी दें व उनके फैसले का सम्मान कर इसमें जरूरी सहयोग करें। आयुक्त ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में अव्वल आने वाले छात्रों व छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी पढ़ाई के बल पर जो मुकाम हासिल की है वह सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार व भविष्य हैं। बच्चे जब मेधावी होंगे तो देश को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक पदाधिकारी वैज्ञानिक भी मिलेगा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की भी सलाह दी और कहा कि मोबाइल का प्रयोग सिर्फ ज्ञान की वृद्धि के लिए ही करना चाहिए। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में अव्वल आने के बाद आगे की यात्रा में भी कई परीक्षाएं होंगी। इन सभी परीक्षा में इसी हौसले के साथ सामना करना है। उन्होंने एकेडमिक के साथ- साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाली चुनौतियों व परीक्षाओं के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं। डीडीसी ने कहा कि आप इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां से अगर आप निरंतर मेहनत करें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी।यहीं से प्रगति का मार्ग खुलता है।उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब आपको अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखना है और निरंतर सीखते रहना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने कहा कि शिक्षा केवल अंक पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के विकास का आधार है। हर छात्र में असीम संभावनाएं होती हैं।जरूरत है उन्हें पहचान कर सही दिशा देने की। यह सम्मान, आपकी शुरुआत है, आगे की उड़ान आपके प्रयास तय करेंगे।उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों की भी सराहना की, जिनके सहयोग से बच्चे सफलता की राह पर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी विभा भारती, डीपीओ धनंजय पासवान, अजीत हरिजन व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।सभी ने बच्चों की प्रतिभा का मुक्तकंठ से सराहना की। सम्मानित होने के बाद बच्चों के चेहरे पर दिख रही थी खुशी सम्मान समारोह में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिख रही थी। उन्हें यह सुखद अनुभव हो रहा था कि उनकी प्रतिभा का सम्मान बिहार सरकार, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के स्तर पर संयुक्त रूप से हो रहा है। कई छात्र-छात्राओं की आंखों में खुशी के भी आंसू छलक गए जब उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र मिला। बच्चों के साथ-साथ उनको सही मार्गदर्शन देने वाले उनके अभिभावकों,शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों व छत्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक में कुल 23 छात्र-छात्रा व इंटरमीडिएट की विभिन्न संकायों में कुल 41 छात्र-छात्राएं जिला में टॉप 10 रैंक में शामिल हैं। अभिभावकों ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद कई अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के हौसलों को उड़ान मिलती है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। एक अभिभावक सुनील कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ रहे उनके बच्चे ने अपनी मेधा के बल पर उन्हें सम्मानित करने का अवसर उपलब्ध कराया। इस तरह की बात कई अन्य अभिभावकों ने भी कहीं। इससे पहले सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मेधावी बच्चियों के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।