Dispute Arises Over Rotational Transfer of Postal Workers in Chapra सारण डाक प्रमंडल में 51 कर्मियों के तबादले पर असंतोष, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDispute Arises Over Rotational Transfer of Postal Workers in Chapra

सारण डाक प्रमंडल में 51 कर्मियों के तबादले पर असंतोष

छपरा के सारण डाक प्रमंडल में रोटेशनल ट्रांसफर को लेकर विवाद बढ़ गया है। बिना टर्म पूरा किए 51 डाककर्मियों का स्थानांतरण किया गया, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। डाक सहायक शुभम कुमार सहित कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 8 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
सारण डाक प्रमंडल में 51 कर्मियों के तबादले पर असंतोष

छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सारण डाक प्रमंडल में रोटेशनल ट्रांसफर को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। अगस्त में बिना टर्म पूरा किए उप डाकपाल तथा डाक सहायकों के तबादले की जांच चल ही रही थी कि इसी बीच सोमवार शाम 51 डाककर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया। इस फैसले से विभाग के कर्मियों में भारी असंतोष है। डाककर्मियों का कहना है कि यह तबादला न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि विभागीय नियमों का भी खुला उल्लंघन है। मामले में सबसे हैरान करने वाला उदाहरण डाक सहायक शुभम कुमार का है। मार्च 2023 में उन्होंने मढोरा डाकघर में योगदान दिया था। महज छह महीने बाद उन्हें छपरा प्रधान डाकघर में तैनात कर दिया गया और अब ताजा आदेश में उन्हें नयागांव भेजा गया है। डाककर्मियों का यह भी कहना है कि भगवान बाजार, जगदम कॉलेज, मकेर, प्रतापपुर, मोहम्मदपुर, फुलवरिया, ताजपुर, शीतलपुर, पुरवारी तेलपा, मौना, सढवारा और अमनौर सहित कई उप डाकघरों में जूनियर कर्मचारियों से उप डाकपाल का काम लिया जा रहा है, जबकि सीनियर कर्मियों को डाक सहायक की भूमिका में तैनात किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी रोटेशनल ट्रांसफर में वरीय डाक अधीक्षक द्वारा कई कर्मचारियों का टर्म पूरा होने से पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया था। इन फैसलों से विभाग को ट्रांसपोर्टिंग मद में लाखों रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। मालूम हो कि पूर्व में सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने भी ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई अनियमियता की शिकायत और पदाधिकारी को किया था इसके अलावा संघ के सर्किल सेक्रेटरी प्रेरित कुमार ने भी पोस्ट मास्टर जनरल व चीफ पोस्टमास्टर जनरल से मेमो में अनियमियता की शिकायत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।