Bihar boy got admission in the world number 1 university MIT IIT Delhi BTech passout बिहार के लाल का कमाल, वर्ल्ड की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला, IIT से किया है BTech, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar boy got admission in the world number 1 university MIT IIT Delhi BTech passout

बिहार के लाल का कमाल, वर्ल्ड की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला, IIT से किया है BTech

  • बिहार के सीवान जिले के रहने वाले सिद्धांत को मास्टर डिग्री के लिए दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) कैम्ब्रिज, यूएसए में दाखिला मिला है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाWed, 9 April 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के लाल का कमाल, वर्ल्ड की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला, IIT से किया है BTech

बिहार के सीवान जिले के सिमरिया निवासी सिद्धांत कुमार ने बिहार के साथ देश का झंडा विश्व में ऊंचा किया है। दरअसल, सिद्धांत को उनकी असाधारण प्रतिभा के कारण मास्टर डिग्री के लिए दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) कैम्ब्रिज, यूएसए में दाखिला मिला है। यहीं नहीं इसके साथ ही उन्हें उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियों को देखते हुए अमेरिकी सरकार से ओ-1-ए असाधारण क्षमता वीजा भी मिला है। इसी के साथ एमआईटी में दाखिला व अमेरिका से असाधारण क्षमता वीजा पाने वाले सिद्धांत पहले बिहारी बने हैं।

दोनों उपलब्धि के बाद उन्हें डीपटेक कंपनी बनाने, काम करने और अध्ययन करने की स्वतंत्रता मिल गई है। मालूम हो कि सिद्धांत दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से आईआईटी क्वालीफाइड हैं। सिद्धांत की प्राथमिक शिक्षा सीवान से हुई। इसके बाद वह दिल्ली पढ़ाई के लिए चले गए।

ये भी पढ़ें:BTech और इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों को नौकरी मिलने की रफ्तार बढ़ी

सिद्धांत ने बताया कि अमेरिकी सरकार से यह वीजा केवल वैसे ही लोगों की मिलती है, जिन्होंने लीक से हटकर कुछ अलग काम किया है। ओ-1-ए वीजा पाने वाले विदेशों में रहकर पढ़ाई के साथ ही नौकरी और अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने 8 मानक तय किए हैं। इनमें से सात मानकों पर सिद्धांत खरे उतरे जिसके बाद उन्हें यह वीजा मिला।

कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कर रहे काम

सिद्धांत ने न केवल एमआईटी में दाखिला लिया है। वे एक ऐसे वैज्ञानिक आविष्कारक और उद्यमी हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए तकनीक बना रहे हैं। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में एन जीरो सी टेक की स्थापना की है जो कार्बन कैप्चर पर काम करती है। भारत में भी इसकी एक यूनिट है जिसको पेटेंट भी मिल चुका है। सिद्धांत ने क्लाइमेट पर कई रिसर्च किए हैं।