ghaziabad to greater noida west route jam free after new road will be built over new drain from NH-9 to Shahberi ग्रेटर नोएडा टू गाजियाबाद के बीच नहीं मिलेगा जाम, यहां से नया रोड बनाने का प्लानश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad to greater noida west route jam free after new road will be built over new drain from NH-9 to Shahberi

ग्रेटर नोएडा टू गाजियाबाद के बीच नहीं मिलेगा जाम, यहां से नया रोड बनाने का प्लानश

गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनएच नौ से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए नए नाले पर सड़क बनाने की तैयारी है। पहले करीब दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसके ऊपर ही सड़क का भी निर्माण किया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा टू गाजियाबाद के बीच नहीं मिलेगा जाम, यहां से नया रोड बनाने का प्लानश

गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनएच नौ से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए नए नाले पर सड़क बनाने की तैयारी है। पहले करीब दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसके ऊपर ही सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी।

क्रॉसिंग रिपब्लिक में करीब 29 सोसाइटियां हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोग रहते हैं। एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई कम है। इस कारण इस मार्ग पर हर वक्त जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। सबसे अधिक जाम सुबह और शाम को लगता है।

ये भी पढ़ें:FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान

इस समस्या को दूर करने के लिए अब नगर निगम ने एक योजना तैयार की है। इसके तहत नाले के ऊपर सड़क बनाई जाएगी। इससे एनएच नौ से शाहबेरी तक सड़क के 45 मीटर चौड़ी होने की उम्मीद है। ऐसे में क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग के बराबर में नाला बहता है, लेकिन फिर भी क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या है। इसे दूर करने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, इस नाले के ऊपर करीब दो किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी, ताकि वाहन चल सकें और इस मार्ग पर लगने वाले जाम को दूर किया जा सके। अधिकारी बताते हैं कि ये प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजा गया है, जिसके बाद शासन स्तर पर दो बैठक भी हो चुकी है। आगामी बैठक में इस परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर 132 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बिजली के खंभे हटाने के लिए योजना बनाई जाएगी

इस मार्ग के बीच में 12 खंभे हैं। शहर विधायक संजीव शर्मा ने बताया कि वे जीडीए टीम के साथ अगले हफ्ते मौके का निरीक्षण करेंगे, जिसमें सड़क के बीच लगे खंभों को हटाने की योजना बनाई जाएगी। इन खंभो के हटने से जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी, फिर नाले के ऊपर सड़क का निर्माण से राहत मिलेगी।

एलिवेटेड रोड भी बनेगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एकमूर्ति चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग नौ तक एलिवेटड रोड बनाने की योजना है। चार किलोमीटर लंबी और चार लेन की एलिवेटेड रोड शाहबेरी होते हुए बनाई जाएगी। इस पर करीब 400 करोड़ खर्च होंगे। ग्रेनो प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, लेकिन अब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से कोई संपर्क नहीं किया है।

एसपी मिश्र, अधिशासी अभियंता, नगर निगम ने कहा, ''एनएच नौ से शाहबेरी तक नाले का निर्माण होगा। इस नाले के ऊपर सड़क बनेगी, जिसका निर्माण जल निगम की सीएंडडीएस विंग करेगी।''