Grand Kalash Yatra and Hanuman Pran Pratishtha Ceremony in Madhura हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra and Hanuman Pran Pratishtha Ceremony in Madhura

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

फोटो - 3 मढ़ौरा के गोपालपुर में महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा को लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली । यह कलश यात्रा गोपालपुर से शुरू होकर सिसवा बड़ा तालाब पहुंची जहां सभी कलशों में पवित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय गोपालपुर गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली । यह कलश यात्रा गोपालपुर से शुरू होकर सिसवा बड़ा तालाब पहुंची जहां सभी कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यह यात्रा पुनः गोपालपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर पहुंची जहां निर्धारित स्थानों पर सभी कलशों को स्थापित कर आचार्य हरेंद्र चौबे के मंत्रोच्चार के साथ 48 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ हो गया। इस दौरान हनुमान लला की मूर्ति का नगर भ्रमण व अधिवास कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। इसके बाद 12 अप्रैल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गोपालपुर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में शामिल सभी महिला और पुरुष पीले और लाल वस्त्र धारण किए हुए थे। इस आयोजन में मुख्य रूप से विनय सिंह, राज किशोर सिंह, सत्येंद्र सिंह, सत्यदेव सिंह, श्याम बिहारी सिंह, लाल बाबू सिंह, अवधेश प्रसाद, कृष्ण प्रसाद सहित अन्य लोक सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। मकेर में श्रद्धालुओं ने निकाली कलशयात्रा 6 - मकेर के रेवा घाट पर निकली कलशयात्रा में शामिल भक्तगण मकेर। थाना क्षेत्र के ठहरा हनुमान मंदिर में होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर रेवा घाट पहुंची जहां आचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की रस्म अदायगी की। इस अवसर पर श्री भगवान सिज्ञ,सुनिल सिंह,रितेश कुमार,उमेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मढ़ौरा गढदेवी मंदिर परिसर में विराट चैता का अयोजन फोटो - 9 मढ़ौरा के गढदेवी मंदिर परिसर में आयोजित चैता कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते कलाकार मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय गढ़देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को जमुना मुसेहरी से आए कलाकारों के द्वारा विराट चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यास कन्हैया बाबा, बलिराम ब्यास और सत्येंद्र बिहार ने- कंठे सुरवे होख ना सहईया हो रामा और और माई भईली डुमरी के फुलवा हो रामा गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद इन कलाकारों ने देवी गीत व भजन के साथ-साथ महुआ बिनन हम ना जाइब ए रामा देवरु के संगवा जैसे पारंपरिक चैत गीत को प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुना मुसेहरी छपरा से आने वाली कलाकारों की यह टीम पिछले करीब 25 वर्षों से चैत महीने में माता के दरबार में चैता कार्यक्रम का आयोजन करते आ रही है। इसी परंपरा के तहत शुक्रवार को भी इन कलाकारों ने विराट चैता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रोता मौजूद थे। सात दिवसीय महायज्ञ में अनुष्ठान करने का लिया संकल्प छपरा, एक संवाददाता। छपरा जक्शन मुख्य द्वार पर स्थित महावीर मंदिर मे हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा सह सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ में अनुष्ठान करने के लिए श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया। मुख्य आचार्य मुरारी पाठक सहयोगी पंडित ,बृजेश चतुर्वेदी, शुभम तिवारी, अंकित तिवारी, मोनू मिश्रा व राजा पांडेय के द्वारा मंत्रोचारण के साथ अग्नि मंथन जलाधिवास, अन्नधिवास, फलाधीवास, पुष्पाधीवास, मिष्ठाधीवास व वस्त्राधीवास किया गया। यज्ञ यजमान के रूप मे संजय राय, रेखा देवी, डॉ चरण दास ,मोहन साह ,गिरजा देवी, गुड्डू पटेल के साथ बिंदी देवी ने अनुष्ठान करने का संकल्प लिया । स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर मनीष रंजन श्रीवास्तव आर एस एस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, प्रहलाद जी ई चांदनी प्रकाश ,प्रीतम यादव ,हेमंत राज, सनी कुमार, उपमुखिया अजित सिंह, राजेशचंद्र मिश्रा के साथ दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे । जानकारी मंदिर समिति के सदस्य राहुल मेहता ने दी। इसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। यह यज्ञ 8 से 14 अप्रैल को महावीर बजरंग बली का प्राणप्रतिष्ठा होना है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।