Hundreds Celebrate Ambedkar Jayanti with Bike Rally and Processions Across Jalalpur जलालपुर मे जयंती पर युवकों ने निकाली रैली, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHundreds Celebrate Ambedkar Jayanti with Bike Rally and Processions Across Jalalpur

जलालपुर मे जयंती पर युवकों ने निकाली रैली

जलालपुर में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सैकड़ों युवकों ने बाइक रैली निकाली। युवकों ने जय भीम के नारे लगाए और बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन करने का आह्वान किया। विभिन्न गांवों में शोभायात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
जलालपुर मे जयंती पर युवकों ने निकाली रैली

जलालपुर। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रखंड के सैकड़ों युवकों ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान युवकों ने जय भीम व बाबा साहेब आंबेडर की जयघोष की और नारे लगाए। रैली में रथ, चारपहिया वाहन व बाइक शामिल थे। युवकों ने जलालपुर बाजार के अलावा प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांवों में रैली निकाली व बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। अमनौर में बाबा साहब की जयंती पर निकली शोभायात्रा फोटो-8-अमनौर में भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोग अमनौर । अमनौर अगुआन बिसभ्भर दलित बस्ती, लखना व मनोरपुर झखरी आदि सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेदकर की जयंती मनायी गयी । डा. भीमराव अंबेदकर के तैल चित्र पर मल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । साथ ही दलित समुदाय सहित आमलोगों से उनके आदर्श व सिद्धान्तों पर चलने की अपील की गयी। बसपा नेता सह विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम व अरविन्द राम सहित अन्य युवाओं के नेतृत्व में सैकड़ों महिला व पुरूषों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली। अमनौर अगुआन व विसंभर दलित बस्ती में उक्त दोनों नेताओं ने चित्र पर मल्यार्पण किया व कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर गरीब , दलित व दबे कुचले समाज सहित देश मसीहा थे । राजेन्द्र राम , बीरेन्द्र राम , विधापति राम , शंकर राम , सत्येन्द्र राम व रंधीर कुमार आदि सहित सैकड़ों शामिल थे । एसं तरैया: निकली शोभायात्रा प्रखंड चंचलिया पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में अम्बेडकर की तस्वीर पर विधायक जनक सिंह व मुखिया नंदकिशोर साह ने पुष्प अर्पित किया। पीपरा में अम्बेडकर जी की मूर्ति पर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू,जिला परिषद सदस्य हरिशंकर सिंह,पूर्व जिला पार्षद श्रीभगवान गुप्ता, बीडीसी मुन्ना यादव,विजय कुमार यादव ने माल्यार्पण बकिया। देवरिया हाई स्कूल के परिसर में अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई। डुमरी में प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू,मुखिया कमल देवी ,भटगाई पंचायत में मुखिया ओमप्रकाश राम,नरायणपुर में मुखिया अमित कुमार सिंह, पचड़ौर में मुखिया बिनोद सिंह,भगवतपुर में मुखिया मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। रसूलपुर में मनी अम्बेदकर जयंती रसूलपुर। थाना क्षेत्र में भारत रत्न भीमराव अम्बेदकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। आर एन हाईस्कूल योगिया में प्रधानाचार्य लालबाबू यादव की अध्यक्षता में जयंती में शिक्षकों ने विस्तार से प्रकाश डाला। रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश प्रसाद की अध्यक्षता में,मुर्तुजा साई पूर्व सरपंच,सुरेंद्र भास्कर शिक्षक,राजू राम,राजीव राम विकाश मित्र, भिखारी यादव ने चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। दाउदपुर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान युवाओं के द्वारा दाउदपुर, जैतपुर, कोहड़ा बाजार, तकिया आदि गांव समेत कई जगह जय भीम, जय भारत के नारे के साथ रैलियां भी निकाली गई। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के किनारे दाउदपुर में अवस्थित बाबा साहब स्मारक परिसर में अंबेडकर युवा जन मोर्चा के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया। सुनील कुमार के नेतृत्व में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसमें मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, बसपा नेता आरजी श्याम, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू, अमित चंद्र प्रकाश, अभय कुमार, अशोक राम, परमेश्वर राम, बच्चा राम, गौतम राम, परमात्मा राम, रवि कुमार, जादूगर सुरेंद्र, यशवंत कुमार थे। बनियापुर कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब की मनी जयंती बनियापुर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस कार्यालय बनियापुर में मनायी गयी। बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश कोषाध्यक्ष मणिभूषण ओझा उर्फ लुड्डू ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर पिंकू सिंह, रजनीश कुमार, निशांत पांडेय, श्री पाण्डेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर, सतुआ में भी भीमराव अंबेडकर का जयंती मनायी गयी। अम्बेडकर जयंती के मौके पर एसडीओ ने 115 महिलाओं को दिया राशनकार्ड फोटो- 22 मढ़ौरा में राशनकार्ड के लाभुकों के साथ एसडीओ,डीएसपी व अन्य अधिकारी मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार राज्य महादलित विकास मिशन के तहत अंबेडकर जयंती के मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आई करीब 115 महिलाओं के बीच नवनिर्मित राशन कार्ड का वितरण किया। एसडीओ ने कहा कि महादलित विकास मिशन के तहत दलित टोलों व बस्तियों को सभी विकास योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। इस मिशन के तहत शोषित वंचितों के यहां कैंप लगाकर राशन कार्ड, जन वितरण, पीएम आवास योजना , श्रम कार्ड ,शौचालय, पेयजल सहित सरकार की अन्य सभी योजनाओं का लाभ उचित लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। डीएसपी नरेश पासवान, अनुमंडल के सभी आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य मौजूद लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित पूर्वमंत्री ने कादीपुर में आम्बेडकर प्रतिमा का किया अनावरण फोटो- 26 मढ़ौरा विधानसभा के तुजारपुर में केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाते पूर्वमंत्री जितेंद्र राय मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा विधानसभा के तुजारपुर में स्थानीय विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय ने ग्रामीणों के बीच केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाई। उन्होंने विधानसभा के कादीपुर में लगाई गई बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया। पूर्व मंत्री राय ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात कर कोई भी व्यक्ति बड़े से बड़े पद को हासिल कर सकता है। इस मौके पर पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा अंबेडकर पार्क पहुंचकर वहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। धूमधाम से मनी जयंती पानापुर। प्रखंड क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। रामदासपुर पोखरा पर भाकपा माले की जिला कमेंटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी । पीपरा सिंगाही में पानापुर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष कन्हैया पंडित के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी । -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।