जेपी विवि: अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के 70वें अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक
फ़ोटो 9 अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के 70वें अधिवेशन की तैयारी बैठक करते विभागाध्यक्ष व अन्य क आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सुशील श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पूर्व...

छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के 70वें अधिवेशन की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) सुशील श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) रामनाथ प्रसाद, विद्या भवन महिला महाविद्यालय, सिवान के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) चन्द्र भूषण सिंह, तथा प्रोफेसर (डॉ.) हरिश्चंद्र समेत छपरा, सिवान और गोपालगंज से आए अनेक गणमान्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिवेशन की सफलता के लिए समुचित योजना बनाना था। सर्वप्रथम प्रोफेसर (डॉ.) हरिश्चंद्र ने अधिवेशन की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह अधिवेशन माननीय कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेयी की प्रेरणा से जयप्रकाश विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है।पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामनाथ प्रसाद ने अधिवेशन के अकादमिक पक्ष को रेखांकित किया, जबकि प्रो. चन्द्र भूषण सिंह ने दर्शनशास्त्र विषय की समकालीन महतव पर बल दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित शिक्षकों से समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट देने की अपील की और अधिवेशन से जुड़े विभिन्न पक्षों पर विचार साझा किए।बैठक में डॉ. अमृतलाल विश्वकर्मा, डॉ. मधुबाला कुमारी, डॉ. रीता शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. ए. एच. परवेज़, प्रवीण पाण्डेय, अमृता कुमारी, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. प्रियदर्शी सौरभ, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव रंजन पाण्डेय, डॉ. श्रीभगवान ठाकुर, डॉ. अनुराधा अग्रवाल सहित कई शिक्षकों की सहभागिता रही।बैठक का संचालन प्रोफेसर (डॉ.) हरिश्चंद्र ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।