बजरंग बली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकाली गया कलश यात्रा
छपरा के महावीर मंदिर में बजरंग बली के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरकर यात्रा की। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। 14 अप्रैल को प्राण...

छपरा, एक संवाददाता। छपरा जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में बजरंग बली के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में कलश यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा महावीर मंदिर छपरा जक्शन से निकलकर भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी राय चौक, सत्यनारायण मंदिर ,संस्कृत महाविद्यालय होते हुए धर्मनाथ धनी मंदिर पहुंचा। विधिवत् पूजा कर डोरीगंज तिनधरा से लाए गए पवित्र जल को सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक जल को अपने- अपने कलश में भरकर पुनः बजरंग नगर काली मंदिर होते हुए मंदिर पहुंचा। जलभरी के बाद सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ कर दिया गया। 14 अप्रैल को बजरंग बली का प्राण प्रतिष्ठा होगी । कलश यात्रा में हेमंत राज, शत्रोहन प्रसाद ,रवि कुमार ,मुकेश शर्मा, अमित राय, मनीष राय, प्रणव सिंह, सनी कुमार, मनीष तिवारी, चरण दास, सुजीत मांझी के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। लौवां कला में मारुति नंदन महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का शुभारम्भ महिला पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल, निकली झांकी फ़ोटो-8- बनियापुर के लौवां कला में मारुति नन्दन महायज्ञ में शामिल श्रद्धालु भक्त बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के लौवां कला में मारुति नंदन महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। पांच दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने गुप्त नाथ मंदिर परिसर स्थित पोखर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की। जलभरी कर श्रद्धालुओं की जत्था पूजा स्थल की ओर रवाना हुआ। विभिन्न परिधानों में सजे श्रद्धालु महिला पुरुष कतारबद्ध होकर शुद्ध जल से भरी कलश माथे पर लिए थे। हाथी, घोड़े, बैंड बाजा और आकर्षक झांकियों में भगवान के विभिन्न रूप दर्शको का मन मोह रहा था। मारुतिनंदन महायज्ञ व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। महायज्ञ 8 मार्च से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक आयोजित होगा। मंगलवार को प्रथम दिन विशाल जुलूस एवं कलशयात्रा के साथ आचार्यों के नेतृत्व में जलभरी किया गया। इसके बाद पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, अग्निस्थापन आदि का कार्यक्रम पूर्ण किया जाएगा। जबकि अन्य निर्धारित तिथियों पर अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, नगर भ्रमण आदि का कार्य पूर्ण किया जाएगा। मुख्य कार्यकर्ता शुभम सिंह, सूरज सिंह और इस पूजा में शामिल काशी से पहुंचे आचार्य दिवाकर मिश्रा, मोहन उपाध्याय, राजन उपाध्याय, गोपाल पाठक महत्वपूर्ण भूमिका है। पूजा समिति में राजेश भरद्वाज, मनीष कुमार सिंह,अरुण सिंह, राम बाबू, राजेश्वर सिंह, राजू प्रसाद सिंह सहित सभी ग्रामीण सफल आयोजन को लेकर तनमन से जूटे हैं। ग्रामदेवी पिंडिका प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोरों पर, हुई बैठक बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरोंपुर में पांच दिवसीय महायज्ञ का संचालन शान्तिपूर्ण तरीके से किये जाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार को हुई। महायज्ञ 10 से 14 अप्रैल तक वेदाचार्य सह साहित्याचार्य पं.मधुसूदन दुबे के नेतृत्व में किया जाएगा। ग्रामदेवी पिंडिका प्रतिष्ठा महायज्ञ सह जय माताजी प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित है। प्रथम दिन विशाल जलभरी के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा। अंतिम दिन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। इस । यज्ञ को सफल बनाने के लिये समिति के सक्रिय सदस्य शत्रोहन सिंह, संकुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह, अभितोष सिंह, बोलबम सिंह, विकि सिंह, शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह सहित सभी ग्रामीण तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है। यज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीण काफी खुश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।