सोनपुर में अष्टयाम यज्ञ की पूर्णाहुति पर हुआ भजन- कीर्तन
यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ आकर्षक प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके पूर्व रविवार को अष्टयाम यज्ञ की बैंड बाजे- गाजे के साथ भ

यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के बिन्द टोली स्थित महारानी स्थान परिसर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ की सोमवार की शाम विधिवत पूर्णाहुति कर दी गई। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलाकारों ने भक्ति भावना पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन- कीर्तन की आकर्षक प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके पूर्व रविवार को अष्टयाम यज्ञ की बैंड बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य रमेश तिवारी के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर सबलपुर हरिजन टोली, नया बाजार, बभनटोली, कुम्हार टोली, कचहरी बाजार होते हुए कुमार घाट पहुंची। वहां कलश में गंगा नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा में समाजसेवी लालबाबू पटेल, गोपाल महतो, जवाहर महतो, अमरनाथ यादव, कामेश्वर महतो, सुरेश सिंह, अनिल राय समेत अनेक श्रद्धालु व गण- मान्य लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि अष्टयाम यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भजन- कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।