जेपी विश्वविद्यालय में फिर लगेगा कैंपस प्लेसमेंट
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल को चौथा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा। इसमें एमआरएफ और सिएट जैसी प्रमुख टायर कंपनियाँ भाग लेंगी। योग्य छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीई, डिप्लोमा और...

एमआरएफ और सिएट जैसी कंपनियां करेंगी चयन छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेयी के कार्यकाल का चौथा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 26 अप्रैल को सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। ड्राइव में देश की प्रमुख टायर निर्माण कंपनियाँ एमआरएफ और सिएट भाग लेंगी। प्लेसमेंट ड्राइव में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीई, डिप्लोमा धारक और आईटीआई पास छात्र भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता और पद के अनुसार ₹17,500 से ₹20,500 प्रतिमाह वेतन की पेशकश की जाएगी। वहीं, 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की ट्रेनिंग के साथ ₹17,500 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। गौरतलब है कि कुलपति प्रो. बाजपेयी के प्रयासों से विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की स्थापना की गई है, जिसमें डॉ. कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ. शचि मिश्रा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।