NSS Volunteers Ready for Emergency Support Amid India-Pak Tensions भारत-पाक तनाव के बीच देश सेवा को तैयार जेपीयू के कैडेट, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNSS Volunteers Ready for Emergency Support Amid India-Pak Tensions

भारत-पाक तनाव के बीच देश सेवा को तैयार जेपीयू के कैडेट

भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच, केंद्र सरकार ने एनएसएस स्वयंसेवकों से आपात स्थिति में मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को सभी एनएसएस इकाइयों की जानकारी 13 मई 2025 तक भेजने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के बीच देश सेवा को तैयार जेपीयू के कैडेट

छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-पाक सीमा पर भले ही सीज फायर हो गया है लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों की भूमिका को देखते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना ने जेपीयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से आपात स्थिति में सहयोग के लिए तैयार एनएसएस स्वयंसेवकों की सूची मांगी है। युद्ध जैसे हालात में नागरिकों को मदद करते है प्रशिक्षित स्वयंसेवक इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने सभी अधीनस्थ महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की एनएसएस इकाइयों की जानकारी 13 मई 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेज दे।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि युद्ध जैसे हालात में नागरिकों को राहत, बचाव और जागरूकता कार्यों में एनएसएस के प्रशिक्षित स्वयंसेवक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जेपी विश्वविद्यालय में वर्तमान में कुल 60 एनएसएस इकाइयाँ संचालित हो रही हैं, जिनमें से 15 इकाइयाँ बीएड कॉलेजों में सक्रिय हैं। इन इकाइयों के माध्यम से विश्वविद्यालय क्षेत्र में करीब 7500 एनएसएस स्वयंसेवक पंजीकृत हैं। स्वयंसेवको ने कहा-देश की आवश्यकता पड़ी तो हम सेवा में पीछे नहीं हटेंगे। जेपीयू के एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया की हमें यह निर्देश मिला है और हम तेजी से काम कर रहे हैं। सभी कॉलेजों को सूचना भेज दी गई है और एकत्रित सूची तय तिथि से पूर्व भेज दी जाएगी। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे स्वयंसेवक देश सेवा के लिए तैयार हैं। स्वयंसेवक रंजीत कुमार ने कहा की देश की आवश्यकता पड़ी तो हम सेवा में पीछे नहीं हटेंगे। एनएसएस ने हमें हमेशा तैयार रहना सिखाया है। वहीं, स्वयंसेविका पूजा कुमारी का कहना है की आपदा हो या युद्ध, एनएसएस की ट्रेनिंग ने हमें समाज सेवा के लिए मजबूत बनाया है। हम हर परिस्थिति में योगदान देने के लिए तैयार हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसएस इकाइयों से जुड़े कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और सूची भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।