तेल पाइप से रिसाव से चोरी की आशंका, एसआईटी का गठन
ग्रामीण एसपी और एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का किया निरीक्षण करते हुए घटनास्थल का किया निरीक्षण महमदा गांव के पश्चिम स्थित चंवर से होकर गुजरने वाली पाइप लाइन से हो रहा था तेल का...

गड़खा, एक संवाददाता। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप से पेट्रोलियम पदार्थ के रिसाव की खबर मिलने के बाद रविवार को कर्मियों की बेचैनी बढ़ गई। महमदा गांव के पश्चिम स्थित चंवर से होकर गुजरने वाली पाइप लाइन से जहां तेल का रिसाव हो रहा था वहां से तेल चोरी होने की बात कर्मियों द्वारा बताई गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह और थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच की। एसपी ने वारदात के त्वरित उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए वारदात में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। वर्षों पहले इस पाइप लाइन से शुरू हुई थी पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई बिहार से लेकर नेपाल के अमलेखगंज तक करोड़ों की लागत से इस पाइपलाइन का कार्य दो हिस्सों में हुआ है। एक पटना से मोतिहारी और दूसरा मोतिहारी से अमलेखगंज। पाइपलाइन पटना से छपरा होते हुए सीवान और फिर सीवान से पटना पहुंचती है। सीवान से भी एक अन्य ब्रांच पाइपलाइन कट कर यूपी के बैतालपुर देवरिया होते हुए अमलेखगंज जाती है। बरौनी रिफाइनरी सेंटर से पटना, बैतालपुर, मोतिहारी, रक्सौल और अमलेखगंज डिपो में पेट्रोलियम पदार्थों की सीधी आपूर्ति कम समय में होती है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थों की सीधी आपूर्ति डिपो को कम समय में की जाती है। यही नहीं डिपो तक पाइपलाइन से पेट्रोलियम पदार्थों के पहुंचने से टैंकर से होने वाले प्रदूषण से भी छुटकारा मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।