Rail Employees Protest Against New Pension Scheme Implemented by Central Government लोको पायलट ने काला बिल्ला लगाकर जताया रोष, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRail Employees Protest Against New Pension Scheme Implemented by Central Government

लोको पायलट ने काला बिल्ला लगाकर जताया रोष

को पायलट छपरा, हमारे संवाददाता। नई पेंशन स्कीम को लेकर छपरा जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय में मंगलवार को लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और रेल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कामकाज

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 1 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
लोको पायलट ने काला बिल्ला लगाकर जताया रोष

आज ही नई पेंशन स्कीम को केंद्र सरकार ने लागू किया था छपरा, हमारे संवाददाता। नई पेंशन स्कीम को लेकर छपरा जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय में मंगलवार को लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और रेल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कामकाज किया। केंद्र सरकार के विरोध में रोष जताते हुए कहा कि आज का दिन और तारीख हम सभी रेल कर्मचारियों के लिए काला दिन है। आज ही के दिन केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम को रेल कर्मचारियों के माथे पर थोप दिया था। आज उसी के विरोध में हम सभी अपनी ड्यूटी करते हुए विरोध जता रहे हैं। हम सभी लोगों रनिंग स्टाफ विरोध करते रहेंगे और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग आवाज को उठाते रहेंगे। यूनियन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है। कर्मचारियों के हित की बात नहीं की जा रही है। यही कारण है कि आज नई पेंशन स्कीम को लागू कर दिया गया। इससे रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को कितनी परेशानी होगी, इसकी जानकारी सरकार को नहीं है। केंद्र सरकार हम सभी केंद्रीय कर्मचारियों के हित की रक्षा नहीं कर रही है। काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने वालों में लोको पायलट प्रमुख रूप से मंत्री मनोज कुमार, शाखा अध्यक्ष ओपी सिंह, शाखा सचिव रविकांत सिंह, चंदन कुमार, दीपक कुमार, अभिनव कुमार तथा शांतनु कुमार व अन्य रनिंग स्टाफ शामिल थे। -- मिठाई दुकान से 10 हजार नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 भेल्दी थाना क्षेत्र के सरायबक्स स्थित मिठाई दुकान से कर्कट तोड़कर 10 हजार रुपए नकद समेत कई सामानों की चोरी कर ली गई। इस संबंध में दुकानदार महुआ निवासी योगेंद्र साह के पुत्र बब्लू कुमार साह ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि बीती रात दुकान का कर्कट तोड़कर चोरों ने चोरी की जिसमें गल्ले में रखे 10 हजार रुपए नगद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।