Risha Rani Shines in UPSC Exam Brings Pride to Hometown सारण की रिशा यूपीएससी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का बढ़ाया मान , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRisha Rani Shines in UPSC Exam Brings Pride to Hometown

सारण की रिशा यूपीएससी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

दाउदपुर (मांझी) की खुटकढ़वां गांव की रिशा रानी ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है। रिशा ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ शिक्षा पूरी की और पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की। उसके परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
सारण की रिशा  यूपीएससी में सफलता हासिल कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

दाउदपुर(मांझी)। जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के खुटकढ़वां गांव निवासी राज किशोर ठाकुर की पोती तथा रामानंद ठाकुर व इंदुबाला देवी की पुत्री रिशा रानी ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव व जिले का नाम रौशन किया है। रिशा की सफलता पर उसके परिवार समेत पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ी रिशा रानी ने दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ रहकर शिक्षा पूरी की है। पिता रामानंद ठाकुर दिल्ली में ही चार्टड एकाउंटेंट हैं। माँ इंदुबाला सफल गृहिणी हैं। छोटी बहन निशा रानी सीए फाइनल इयर में है। भाई रजत ठाकुर भी सीए कर रहा है। पिता रामानंद ठाकुर ने फोन पर बताया कि रिशा रानी ने परिवार के भरपूर सहयोग एवं अपने कठिन परिश्रम की बदौलत पहली कोशिश में ही सफलता हासिल की। रिशा के दादाजी गांव पर ही रहते हैं। उन्होंने तथा फुआ कौशल्या देवी ने बताया कि रिशा ने बड़ी सफलता हासिल कर पूरे परिवार का सर गर्व से और ऊंचा कर दिया है। वहीं रिश्तेदार तारकेश्वर ठाकुर, अखिलेश ठाकुर के अलावे ग्रामीण बीरेन्द्र उपाध्याय, बीरबल प्रसाद गुप्ता, जगत नारायण प्रसाद, रामजी साह, जवाहिर प्रसाद साह, रामबाबू पांडेय, रमेश कुमार चौरसिया आदि ने बताया कि हमारे गांव की बेटी रिशा ने बड़ा अधिकारी बनकर पूरे गांव व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।