RJD s Minority Conference in Madhoura Key Leaders to Mobilize Muslim Voters जिला सम्मेलन के बहाने मढ़ौरा में गोलबंद होगा अल्पसंख्यक समुदाय, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRJD s Minority Conference in Madhoura Key Leaders to Mobilize Muslim Voters

जिला सम्मेलन के बहाने मढ़ौरा में गोलबंद होगा अल्पसंख्यक समुदाय

मढ़ौरा के ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में आज आयोजित है राजद का जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन कई मुस्लिम पूर्वमंत्री व विधायक होंगे शामिल मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में 12 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
जिला सम्मेलन के बहाने मढ़ौरा में गोलबंद होगा अल्पसंख्यक समुदाय

मढ़ौरा के ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में आज आयोजित है राजद का जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन पूर्वमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित कई मुस्लिम पूर्वमंत्री व विधायक होंगे शामिल मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में 12 अप्रैल को राजद का जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन के माध्यम से राजद मुस्लिम समुदाय के वोटरों को साधने और उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करने का हर संभव प्रयास करेगा। इस कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के साथ-साथ एमएलसी मोहम्मद कारी शोएब, पूर्व मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी, मोहम्मद नवाज आलम उर्फ अनवर आलम सहित अन्य लोग इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं । इसकी जानकारी देते हुए मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि 12 अप्रैल को मढ़ौरा के ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित राजद के इस जिलास्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राजद समर्थक गणमान्य लोग व कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे और अपने लोकप्रिय वरीय नेताओ को सुनकर उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप आगामी विधानसभा में पूरे उत्साह के साथ कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।