सारण के तीन कराटे खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
दरियापुर में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सारण के तीन कराटे खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। प्रियांशी, अर्णवी सिन्हा और अपूर्व सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर...

दरियापुर। नासरीगंज पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सारण के तीन कराटे खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। 25 किलोग्राम भार सब जूनियर बालिका वर्ग प्रियांशी, 30 किलोग्राम भार सब जूनियर बालिका वर्ग में अर्णवी सिन्हा व 30 किलोग्राम भार बालक वर्ग में अपूर्व सिन्हा का चयन हुआ है। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि दरियापुर में 6 अप्रैल को आयोजित जिलास्तरीय कराटे चैंपियनशिप में तीनों ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद पटना के नासरीगंज में विगत 12 व 13 अप्रैल को आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बना ली। उन्होंने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप देहरादून में जून में आयोजित होगा।तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है। तीनों खिलाड़ियों के नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने पर जिला कराटे संघ काफी खुश है। उम्मीद है कि तीनों खिलाड़ी वहां भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे और स्वर्ण पदक हासिल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।