Serious Train Accident in Sonpur Woman Injured Police and Locals Respond नयागांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला जख्मी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSerious Train Accident in Sonpur Woman Injured Police and Locals Respond

नयागांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला जख्मी

सोनपुर के परमानंदपुर और नयागांव स्टेशनों के बीच एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। रेलवे ट्रैक पर बेहोश पड़ी महिला की पहचान नहीं हो सकी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 4 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
नयागांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला जख्मी

सोनपुर, संवाद सूत्र। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा रेल खंड पर परमानंदपुर और नयागांव स्टेशनों के बीच बाजीतपुर गांव के सामने गुरूवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे लाइन के किनारे बेहोश पड़ी महिला को देखने और उसकी पहचान करने के लिए आसपास के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर नयागांव पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि घायल लगभग 60 वर्षीय महिला के बेहोश रहने के कारण उसके नाम व पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया फ्लैग मार्च अमनौर। पुलिस प्रशासन ने रामनवमी को लेकर अमनौर बाजार सहित थाना क्षेत्र स्थित के विभिन्न चौक चौराहों व गांवों में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया । पूरे थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार जवानों ने लोगों को भयमुक्त, शांतिपूर्ण ,सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की । फ्लैग मार्च व गश्ती टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व एसआई नम्रता कुमारी कर रही थीं। एक दिन पूर्व शांति कमिटी की बैठक भी आयोजित की गयी थी जिसमें थानाध्यक्ष , सीओ व बीडीओ ने लोगों शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की थी। थानाध्यक्ष ने कहा रामनवमी के दौरान शांति व सौहार्द बनाये रखना समज के हर प्रबुद्ध व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जन प्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है । सोनपुर में मुकदमा उठाने से इंकार करने पर मारपीट कर किया जख्मी सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने की सबलपुर पूर्वी पंचायत के सबलपुर चहारम में आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्जी तरीके से नौकरी करने का विरोध करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में एक पक्ष के दो महिला समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के चार महिला समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्जी नियुक्ति को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में चल रहे विवाद में एक पक्ष के विनोद राय के द्वारा मुकदमा उठाने का दबाव बनाने और इंकार करने पर दूसरे पक्ष के वकील शर्मा, उनकी पत्नी, बेटा और पतोह को तेज हथियार से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में घायल वकील शर्मा के फर्द बयान पर 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में आरोपित विनोद राय,केबी राय, विजय राय, अशोक राय, आनंद कुमार और ममता कुमारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया । मढ़ौरा के शिल्हौरी में गंगा आरती का किया गया आयोजन मढ़ौरा। एक संवाददाता पावन चैती छठ के मौके पर मढ़ौरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिल्हौरी के शिलानाथ मंदिर परिसर में अवस्थित पवित्र शिव पोखर के किनारे बने छठघाट पर स्थानीय जनसेवा दल और शिवम जन कल्याण समिति के सौजन्य से गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस गंगा आरती में बनारस से पधारे आयुष त्रिपाठी व सत्यम तिवारी की अगुवाई में इस गंगा आरती कार्यक्रम को संचालित किया गया । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। शिव पोखर के किनारे बने छठ घाट पर आयोजित इस गंगा आरती के मनोरम दृश्य को देख सभी प्रफुल्लित और आह्लादित हो रहे थे। इस आरती के आयोजन में मुख्य रूप से अंकित कुमार , भागीरथ प्रसाद ,डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र बाबा, राकेश कुमार , रंजीत कुमार और चंद्रमा प्रसाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। हत्या मामले में मृत अधेड़ के भतीजे ने दर्ज कराई प्राथमिकी इसुआपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहवां गांव के 65 वर्षीय वीरेंद्र पांडेय की कल गुरुवार की संध्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में मृतक के भतीजे उदय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसी गांव के स्वर्गीय मोतीलाल साह के पुत्र योगेंद्र साह और सुरेंद्र साह तथा पुत्री कमलावती कुंवर, योगेंद्र साह के पुत्र अरुण साह और शैलेश साह तथा उसी गांव के महावीर साह समेत 6 लोगों को आरोपित किया है। दर्ज़ प्राथमिकी में कहां गया है कि घटना के समय वीरेंद्र पांडेय अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच पूर्व के आपसी विवाद को लेकर सभी नामजद लोग हरवे हथियार के साथ वहां पहुंचे तथा गाली गलौज करने लगे। वहीं मना करने पर वे सभी और उग्र हो गए तथा लाठी डंडे से पीट-पीट कर उन्हें अचेत कर दिया। इसके बाद उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सर्व सहमति से पार्टी की स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय एकमा । प्रखंड के परसा गढ़ में आगामी 6 व 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाने को लेकर एकमा पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एकजुट होकर एकमा विधानसभा के सभी बूथों पर जाकर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ‌। इस दौरान मंडल प्रभारी सूर्य नन्दन शाही, जिला प्रभारी सोनू कुमार सिंह, जिला मंत्री भी उपस्थित हुए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।