आंगनबाड़ी सेविका की पुत्री का सिमुलतला में हुआ प्रवेश
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा छह में एडमिशन के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। रिविलगंज की शशि कुमारी और अजय कुमार चौधरी की पुत्री आशिका कुमारी सफल रही हैं। आशिका ने...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा छह में एडमिशन के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। दो चरणों में परीक्षा आयोजित की गई थी।जारी रिजल्ट में रिविलगंज के समशुद्दीनपुर गांव निवासी व आंगनबाड़ी सेविका शशि कुमारी व बीमा अभिकर्ता अजय कुमार चौधरी की होनहार पुत्री आशिका कुमारी ने सफलता प्राप्त की है। सफलता के बाद आशिका ने बताया कि वह घर पर ही पढ़ाई करती थी और बचपन से ही सिमुलतला आवासीय विद्याल में नामांकन लेना चाहती थी। आगे वह सीजीएल क्रैक करने इच्छा रखती है। आशिका की बड़ी बहन अस्मिता कुमारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय से स्नातक कर रही है एक भाई आशुतोष कुमार सारण जिले के देवती स्थित नवोदय विद्यालय का छात्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।