परीक्षा से वंचित छात्र -छात्राओं ने राम जयपाल कॉलेज के गेट पर किया प्रदर्शन
छपरा में रामजयपाल कॉलेज के गेट पर छात्रों ने परीक्षा से वंचित होने के कारण प्रदर्शन किया। स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024-28 की परीक्षा में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा देने में असमर्थ रहे। छात्र नेता...

छपरा, एक संवाददाता। परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं ने रामजयपाल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के प्रति नाराजगी जतायी। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024-28 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है। इसमें दर्जनों छात्र रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने से वंचित हो गए। छात्रों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एआईएसएफ के छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024- 28 के दर्जनों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की जानकारी मिली है। रामजयपाल महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय गरखा एवं पीसी साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा केंद्र बनाई गई है। इस केंद्र पर सुबह में राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी लेकिन दर्जनों विद्यार्थी उहापोह की स्थिति में द्वितीय पाली में परीक्षा देने पहुंचे। इसके कारण सैकड़ो छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की जानकारी मिली है।छात्र नेता राहुल ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र- 2024- 28 की परीक्षा में सिर्फ रामजपाल परीक्षा केंद्र हीं नहीं तीनों जिलों के लगभग सभी परीक्षा केंद्रों से रोज-रोज सैकड़ों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन व परीक्षा विभाग की लापरवाही, बार-बार परीक्षा प्रोग्राम में फेर-बदल व सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद सही ढंग से परीक्षा प्रोग्राम तैयार नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट रही है। दर्जनों परीक्षा केंद्रों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की जानकारी प्राप्त हुई है। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि छात्रों की आर्थिक व मानसिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024-28 के परीक्षा से वंचित सभी छात्रों के हित में एक नई तिथि जारी कर छूटे हुए सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।