Thieves Break into House in Mirzapur Steal Valuables Worth Lakhs परसा के मिर्जापुर में बंद घर से लाखों के सामान की चोरी , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThieves Break into House in Mirzapur Steal Valuables Worth Lakhs

परसा के मिर्जापुर में बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

9 - परसा के मिर्जापुर में चोरी की घटना के बाद टूटी आलमारी सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना मिर्जापुर निवासी एलआईसी एजेंट राधेश्याम सिंह के घर की है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 10 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
परसा के मिर्जापुर में बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

परसा,एक संवाददाता। परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में बंद घर से चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना मिर्जापुर निवासी एलआईसी एजेंट राधेश्याम सिंह के घर की है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपने घर का कमरा बंद कर सात अप्रैल को सपरिवार पटना चला गया था। अगले दिन जब 8 अप्रैल को शाम चार बजे घर आया तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो अंदर भी दो कमरों का ताला टूटा टूटा पाया। पीड़ित ने घर से चोरी की घटना में आलमारी में रखे जमीन का पेपर, एसबीआई का एटीएम कार्ड एवं एलआईसी का बॉन्ड पेपर तथा फिक्स्ड डिपॉजिट का पेपर एवं जेवर चोरी होने की बात कही है। चोरी हुए जेवर के सामानों में सोने का दो चेन,चार टॉप्स,चार अंगूठी एवं मांग टीका, झुमका,हार,मंगलसूत्र,जिउतियां,हाथ का कंगन एवं व बीमा धारकों से वसूल कर रखे गए करीब पांच लाख रुपए नगद चोरी की शिकायत की है। सूचना मिलने के साथ 112 पुलिस पहुंच चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। आरपीएफ ने सवारी गाड़ी से अवैध वेंडरो को पकड़ा मशरक। छपरा- मशरक - थावे रेलखंड की सवारी गाड़ी मे अवैध रूप से खाद्य सामग्री की बिक्री करते सात वेंडर को गिरफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के मशरक प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के निर्देशन पर छपरा थावे रेलखंड की सवारी गाड़ी संख्या 55104 और 55110 की छापेमारी की गयी। इस दौरान अवैध रूप से बादाम, भूंजा व पेयजल की बिक्री करते सात खोमचा वालों को गिरफ्तार किया गया। मशरक जंक्शन पर आरपीएफ थाना होते ही एक्शन मोड मे आरपीएफ आ गई है जिससे हड़कंप है । अभियान मे उप निरीक्षक सरोज कुमार, सउनि रमेश केरकेट्टा,कांस्टेबल संतोष कुमार पांडेय, सादुल्लाह सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।