युवक का शव पहुंचते ही डटरा गांव में मचा कोहराम
फोटो - इसुआपुर के डटरा गांव में शोक संतप्त मृतक के स्वजन। 8 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार यादव का शव जैसे ही केरल से गांव में लाया गया कि गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव का...

इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा पुरसौली गांव के रामालाल राय के 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार यादव का शव जैसे ही केरल से गांव में लाया गया कि गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के रुदन-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया। वह केरल राज्य स्थित त्रिवेंद्रम पुरम में शिवा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी में 6 महीने से पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता था। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत पिछले पांच छः दिन से बीमार था। वह कंपनी से छुट्टी लेकर प्लेन से घर आने के लिए सोमवार को निकला था। आने के क्रम में वह त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर गिरकर अचेत हो गया। उसे एयरपोर्ट के कर्मचारियों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया। वहां जांचोंपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी में सूचना मिलने पर कंपनी द्वारा उसके शव को प्लेन से पटना ले लाया गया। वहां से एम्बुलेंस से डटरा गांव स्थित उसके घर लाया गया। मृतक प्रशांत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह अविवाहित था। पिता रामालाल राय ने बताया कि मेरे घर में वही एक कमाऊ सदस्य था। उसके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । माता उर्मिला देवी,पिता व स्वजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। स्थानीय डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया अजय राय ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वजनों का ढांढस बंधाया। वहीं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।