अमनौर के युवक की भागलपुर में सड़क हादसे में मौत
अमनौर के युवक शैलेन्द्र कुमार यादव (35) की भागलपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह भागवतपुर गांव के गोबिंद यादव का पुत्र था। बुधवार को शव घर पहुंचने पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी पिंकी और...

अमनौर। अमनौर के युवक की भागलपुर में सड़क हादसे में सोमवार को मौत हो गई थी। मृतक युवक शैलेन्द्र कुमार यादव (35)स्थानीय थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव निवासी गोबिंद यादव का पुत्र बताया गया है बुधवार को संध्या युवक के शव पहुंचने पर घर -परिवार चीख -पुकार मच गई । परिजनों के रो -रोकर बुरा हाल है । माता सुनरपति देवी व पत्नी पिंकी कुमारी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो जा रहा था। पत्नी अपने पति की शव लिपट -लिपट कर दहाड़ें मार रही थी। अंतिम दर्शन के लिए गांव के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । बता दें कि दो वर्ष पूर्व ही युवक का शादी हुई थी। तीन भाई में मंझला था। इनका एक रतन नाम एक छोटा पुत्र है । शैलेन्द्र घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।