बोलेरो के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत, कोहराम
छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बोलेरो की टक्कर से घायल युवक मोहम्मद इजहार अली की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक से लौट रहा था जब यह दुर्घटना हुई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था...

छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बोलेरो के धक्के से घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में पीएमसीएच में हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तींवा गांव के रहने वाला मोहम्मद इजहार अली बताया जाता है। वह खुदाई बाग की ओर से बाइक से लौट रहा था तभी जमुना मुसहरी मंदिर के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया था पर इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। तीन भाइयों में अजहर सबसे छोटा था और परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पिता मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम पीएमसीएच में स्टेशन परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन के स्टेशन परिसर से बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सहयोग से पकड़ा गया। बाइक चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटहियां गांव का रहने वाला अभिजीत कुमार बताया जाता है। उसके पास से मास्टर चाबी और मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसने सर्कुलेटिंग एरिया से तीन मोटर साइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सीआईबी संजय राय, रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अंसारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान टीम में शामिल थे। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भेल्दी थाने में भी इसके खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।