रामविलास पासवान दोनों भाईयों से करते थे बहुत प्यार: रालोजपा
खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव स्थित दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्रानी जकुमारी देवी की संपत्ति पर पशुपति पारस के परिजनों ने अपना मालिकाना हक जताया है, और उनके कमरों में ताला जड़ दिया है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में अपने परिजनों के खिलाफ आवेदन देकर घर से सामान फेंकने की शिकायत की है। उन्होंने सोमवार को दिये आवेदन में कहा कि वे अपने शहरबन्नी स्थित आवास में पिछले 60 वर्षों से रह रही हैं। 30 मार्च को दिन के करीब तीन बजे उनकी दोनों देवरानियां पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी व स्व. रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी अपने बॉडीगार्ड अमित पासवान व दो ड्राइवर के साथ कमरे में आई और जरूरत के सामान कपड़े, बिछावन और जेवरात बाहर निकालकर फेंक दिए।
वहीं उनके बेडरूम एवं बाथरूम में ताला लगा दिया। आवेदन में उन्होंने कहा कि देवरानी शोभा देवी, सुनैना देवी, गार्ड उत्तम पासवान और दो ड्राइवर के व्यवहार से सदमे में हूं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दोनों गोतनी के व्यवहार के कारण वह बीमार हो गई हैं। इधर, थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मनगढंगत आरोप लगाया जा रहा- श्रवण अग्रवाल
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि पशुपति कुमार पारस की पत्नी पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है। पारस जी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं, जिससे लोजपा आर पार्टी में घबराहट है। इसलिए राजनीतिक द्वेष में आकर इस तरह के आरोप लगाकर स्व रामविलास पासवान के सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है।
चिराग ने अपने भांजे को शहरबन्नी भेजा- राजू तिवारी
उधर, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने भांजे को शहरबन्नी (दिवंगत रामविलास पासवान का पैतृक गांव) भेजा है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और स्व रामचंद्र पासवान की पत्नी ने मिलकर शहरबन्नी के घर के तीन-चार कमरों में ताला मार दिया है।