BCA Course Approved at CM Science College Enrollment Begins for 2025-28 Session बीसीए में नामांकन के लिए आवेदन पांच से, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBCA Course Approved at CM Science College Enrollment Begins for 2025-28 Session

बीसीए में नामांकन के लिए आवेदन पांच से

दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत तीन वर्षीय बीसीए पाठ्यक्रम को एआईसीटीई से मान्यता मिली है। नामांकन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी, और अंतिम तिथि 21 मई है। जून के दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 2 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
बीसीए में नामांकन के लिए आवेदन पांच से

दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत तीन वर्षीय बीसीए पाठ्यक्रम के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से शुक्रवार को मान्यता मिलने के बाद सत्र 2025-28 में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नामांकन के लिए पांच मई से आवेदन लिए जाएंगे। पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित सलाहकार समिति की शुक्रवार को प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई होगी। जून के दूसरे सप्ताह में लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लेने एवं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से इसका वर्ग संचालन शुरू कर दिए जाने का निर्णय लिया गया।

आवेदन ऑफलाइन मोड में कॉलेज काउंटर पर जमा लिए जाएंगे। प्रधानाचार्य प्रो. चौधरी ने बताया कि एआईसीटीई ने सीएम साइंस कॉलेज में बीसीए पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति दी है। बैठक में पाठ्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक शेखर, बर्सर डॉ. यूके दास, डॉ. योगेश्वर साह, डॉ. सुजीत कुमार चौधरी, डॉ. अजय कुमार ठाकुर, डॉ. बीडी त्रिपाठी एवं पाठ्यक्रम सहायक अभिषेक कुमार शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।