Bihar University Selection Commission Announces Assistant Professor Appointments in English अंग्रेजी विषय में मिले 58 असिस्टेंट प्रोफेसर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBihar University Selection Commission Announces Assistant Professor Appointments in English

अंग्रेजी विषय में मिले 58 असिस्टेंट प्रोफेसर

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 40 और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 27 March 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी विषय में मिले 58 असिस्टेंट प्रोफेसर

दरभंगा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना ने अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित विभिन्न कोटि के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय भी आवंटित कर दिया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 40 तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय के 18 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर योगदान देंगे। अब विवि स्तर पर चयनित शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापित करते हुए अधिसूचना जारी की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण के अंतर्गत अंग्रेजी विषय में रिक्त स्वीकृत सीटों के विरूद्ध कुल 48 अतिथि शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण किया गया था। इनमें से सात अतिथि शिक्षक अन्य सेवाओं में चयन के बाद जा चुके हैं। वर्तमान में 41 अतिथि शिक्षक विवि में कार्यरत हैं, जिनमेंं से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक का चयन आयोग के माध्यम से हुआ है। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि राज्य सरकार से अनुमति मिलते ही नव चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करते हुए नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। इसके बाद शेष रिक्त स्वीकृत सीटों पर ही अतिथि शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण किया जायेगा।

आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में सफल कुल 58 अभ्यर्थियों में लनामिवि में 40 तथा संस्कृत विवि में 18 को आवंटित किया गया है। इनमें 23 महिला शिक्षक एवं 35 पुरुष शिक्षक शामिल हैं। सामान्य श्रेणी के तहत लनामिवि को कुल 13 शिक्षक मिले हैं जिनमें छह महिला व सात पुरुष अभ्यर्थी हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत कुल तीन में दो महिला एवं एक पुरुष अभ्यर्थी हैं। पिछड़ा वर्ग (बीसी) के तहत कुल चार में दो महिला एवं दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के तहत कुल 11 में दो महिला एवं नौ पुरुष अभ्यर्थी हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के तहत कुल छह में दो महिला एवं चार पुरुष अभ्यर्थी हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के तहत एक पुरुष तथा पिछड़ा वर्ग की महिला (डब्ल्यूबीसी) श्रेणी के तहत दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।

संस्कृत विश्वविद्यालय अंतर्गत सामान्य श्रेणी के तहत कुल छह शिक्षक मिले हैं, जिनमें एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत कुल एक पुरुष अभ्यर्थी, जबकि पिछड़ा वर्ग (बीसी) के तहत कुल चार में दो महिला एवं दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के तहत कुल छह में चार महिला एवं दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। पिछड़ा वर्ग की महिला (डब्ल्यूबीसी) श्रेणी के तहत एक महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के तहत एक भी अभ्यर्थी नहीं मिले हैं।

लनामिवि के लिए चयनित अभ्यर्थी

सामान्य श्रेणी : कुमार गौरव, अमित कुमार चंद्राना, विरेंद्र कुमार मिश्रा, हरि प्रताप त्रिपाठी, मो. असद, विवेकानंद झा, आशीष आनंद, ऋचा कुमारी, स्वाति कुमारी, अनुप्रिया श्रीवास्तव, शैलजा, कल्पना कुमारी, बुशरा तजीन।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी : रविश कुमार, इफ्फत आरा, पिंकी कुमारी।

बीसी श्रेणी : नरेश कुमार, मुकेश महतो, राधा नारायण, गुरुदेव शिल्पी।

ईबीसी श्रेणी : अनिल कुमार मंडल, आलोक कु. राय, राजेश ठाकुर, राजेश पंडित, उमाशंकर साह, मो. आफताब आलम अंसारी, मो. सेराजुद्दीन अंसारी, मो. दस्तगीर आलम, जयराम प्रसाद, अश्तिना आलमगीर, निशा कुमारी।

एससी श्रेणी : राम मुन्नी पासवान, छोटू पासवान, विमल कुमार, मुकेश कुमार पासवान, अनिता कुमारी पासवान, अंशु चौधरी।

एसटी श्रेणी : अभिमन्यु कुमार।

डब्ल्यूबीसी श्रेणी : अपराजिता, सुमेधा सिन्हा।

संस्कृत विवि के लिए चयनित

सामान्य श्रेणी : अनिल कुमार, शाह अलमामुन सरकार, राहुल शर्मा, राजीव रंजन, प्रभात झा, राम निवास शर्मा।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी : अनिल कुमार।

बीसी श्रेणी : घनश्याम कुमार, अनिल कुमार, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी।

ईबीसी श्रेणी : मो. जहांगीर अंसारी, जयराम शर्मा, उजमा निखत, शाहीना परवीन, तृप्ति कुमारी, शबाना शिरीन।

डब्ल्यूबीसी श्रेणी : उषा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।