जमालपुर में शक्षिक को अगवा कर जबरन करा दी गई शादी
जमालपुर थाना क्षेत्र में एक बीपीएससी शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर जबरन शादी कराई गई। पुलिस ने उसके छोटे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया और राकेश को मुक्त कराया। अपहरणकर्ताओं ने उसे खुटौना के पास...

गौडाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र में एक बीपीएससी शक्षिक का अपहरण कर जबरन एक लड़की से उसकी शादी करा दी गयी। शक्षिक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अगवा शक्षिक को मुक्त कराया। शक्षिक राकेश कुमार कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के जिरौना गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस शक्षिक राकेश से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त शक्षिक राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार की सुबह जब वे अपने स्कूल मवि ढंगा जा रहे थे तो रास्ते में जमालपुर ढलान के पास विपरीत दिशा से आ रही उजले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने उनके आगे गाड़ी रोकी और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र स्थित सुखासन ले गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश के कारण बदमाशों ने उन्हें बिथान थाना क्षेत्र के खुटौना के पास छोड़ दिया। वे भागकर तिलकेश्वर थाना पहुंचे। वहां जमालपुर पुलिस उन्हें अपनी सुरक्षा में लेकर जमालपुर थाना लौटी है। मालूम हो कि अपहृत शक्षिक राकेश के छोटे भाई सतीश कुमार ने अपने भाई का अपहरण कर लिए जाने को लेकर जमालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जमालपुर तथा सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की दबिश से भयभीत बदमाशों ने अपहृत शक्षिक राकेश को समस्तीपुर जिले के नवसृजित थाना लरझाघाट के अधीन खुटौना गांव के पास छोड़ दिया और वहां से भाग गये। इस संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से शक्षिक को मुक्त करा लिया गया है। मामला जबरिया विवाह का प्रतीत होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।