Chaitra Navratri Celebrations Conclude with Processions and Festivities in Ali Nagar विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsChaitra Navratri Celebrations Conclude with Processions and Festivities in Ali Nagar

विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़

अलीनगर के नरमा और धमसाइन गांव में चैती नवरात्र पूजा का समापन सोमवार को धूमधाम से हुआ। प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। वहीं, कोर्थु गांव में अखंड नवाह्न संकीर्तन का शुभारंभ किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 8 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़

अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के नरमा और धमसाइन गांव में चल रही चैती नवरात्र पूजा का समापन सोमवार को गाजे-बाजे के साथ किया गया। दोपहर बाद प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। युवाओं की टोलियां भक्ति गायनों पर थिरकती दिखी। पुलिस प्रशासन शांति व्यस्था का जायजा लेते दिखे। वहीं दूसरी ओर किरतपुर गांव में रामनवमी पर्व की धूम एवं धमुआरा गांव में रामजानकी, राधाकृष्ण सह हनुमान प्रतिमा के प्राण प्रतष्ठिा को लेकर रविवार से आरंभ हुई पूजा-अर्चना एवं संकीर्तन में लोग काफी उल्लासित देखे जा रहे हैं। कोर्थु गांव में शुरू हुआ अखंड नवाह

घनश्यामपुर। प्रखंड के कोर्थु बजरंगबली स्थान में सोमवार से अखंड नवाह्न संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। नवाह्न संकीर्तन के अध्यक्ष शुभकांत झा ने बताया कि 16 अप्रैल को नवाह्न संकीर्तन का समापन होगा। ग्रामवासियों के सहयोग से नवाह्न का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी संजय झा ने बताया कि कोर्थु में अक्सर इस तरह का आयोजन होता है। मौके पर डॉ. जयप्रकाश चौधरी जनक, कटोरी मश्रि, दुर्गानंद ठाकुर, लड्डू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।