CPI M Conference Addresses Land Issues and Corruption in Bihar सीपीआईएम के सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCPI M Conference Addresses Land Issues and Corruption in Bihar

सीपीआईएम के सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय

केवटी में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें भूमिहीनों को भूमि मुहैया कराने और सरकारी भ्रष्टाचार पर चर्चा की गई। पार्टी के नेता ललन चौधरी ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोग काम की तलाश में पलायन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
सीपीआईएम के सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय

केवटी। पैगंबरपुर स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर परिसर में रविवार को सीपीआईएम कार्यकताओं का सम्मेलन बदरूल नदाफ की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में भूमिहीनों को भरने के लिए पांच डिसमिल भूमि मुहैया कराने, भूदान से प्राप्त भूमि को पर्चाधारियों को कब्जा दिलाने, अधिशेष भूमि का पर्चाधारियों को बेदखली से सुरक्षा देने, वनवारी महंत के अवैध कब्जा वाली भूमि को मुक्त कराने, भूमिहीन सैकड़ों परिवारों को चिन्हित कर भूमि खरीदकर देने की सीओ की अंतिम रिपोर्ट के बाद भी कारवाई नहीं होने तथा असराहा के सजाद की हत्यारे की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई। पार्टी के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। दो करोड़ प्रति वर्ष लोग काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। साम्प्रदायिक शक्ति देश को विभाजित करने में लगी है। उन्होंने इसके लिए आंदोलन तेज करने की जरूरत बताई। पार्टी नेता राम चन्द्र साहु, नेमतुल्लाह खां, मो. मोही, गुणा नन्द झा, जय नारायण मिश्र, चांद अली, मो. मुबारक, राम स्वारथ राम, लालू यादव, राम खेलावन सहनी, पानो देवी, मो. साबिर अंसारी तथा मो. राजा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।