Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Goshal Society Land Encroachment Complaint Filed with Minister Hari Sahni
मंत्री से की गोशाला की जमीन की अतिक्रमण की शिकायत
दरभंगा गोशाला सोसायटी के विकास के लिए भूमि के अतिक्रमण की शिकायत मंत्री हरि सहनी से की गई। मां श्यामा मंदिर न्यास के डॉ. संतोष कुमार पासवान और पं. महेश कांत झा ने ज्ञापन दिया। मंत्री ने गोशाला के...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 April 2025 08:16 PM

दरभंगा। श्री दरभंगा गोशाला सोसायटी, दरभंगा के सर्वांगीण विकास और सोसाइटी को दरभंगा महाराज की ओर से दी गयी भूमि का अतिक्रमण करने की शिकायत मंत्री हरि सहनी से की गयी है। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति, दरभंगा के मान्य न्यासी डॉ. संतोष कुमार पासवान के साथ पं. महेश कांत झा ने इस संबंध में मंत्री श्री सहनी को एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री सहनी श्यामा मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए थे। इस दौरान मंत्री के साथ गोशाला के विकास पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने गोशाला के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।