Darbhanga s Major Issues Traffic Jam vs Pollution Discrepancies Revealed by AI and Citizens एआई ने कहा-जलजमाव, शहर बोला-ट्रैफिक जाम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga s Major Issues Traffic Jam vs Pollution Discrepancies Revealed by AI and Citizens

एआई ने कहा-जलजमाव, शहर बोला-ट्रैफिक जाम

दरभंगा की सबसे बड़ी समस्या को लेकर एआई और शहर के लोगों में मतभेद है। एआई के अनुसार जलजमाव और पर्यावरण प्रदूषण हैं, जबकि नागरिक ट्रैफिक जाम को सबसे बड़ी समस्या मानते हैं। इस तुलना में प्रदूषण और जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 12 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
एआई ने कहा-जलजमाव, शहर बोला-ट्रैफिक जाम

लहेरियासराय। दरभंगा की सबसे बड़ी समस्या क्या है? इस सवाल पर एआई (आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस) और शहर के लोगों में मतभेद सामने आया है। एआई की नजर में दरभंगा की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव और पर्यावरण प्रदूषण है, लेकिन शहर के लोग ट्रैफिक जाम को सबसे बड़ी समस्या मान रहे हैं। आपके अपने अखबार ह्यहन्दिुस्तानह्ण ने एआई के चार प्लेटफॉर्म और शहर के दो दर्जन से अधिक प्रमुख लोगों से यह सवाल पूछा था, जिसके उत्तर में यह विरोधाभास सामने आया है। हालांकि शहर के पांच लोगों ने प्रदूषण को सबसे बड़ी समस्या माना और एआई के सभी प्लेटफॉर्म ने जाम को तीसरे नंबर की समस्या माना। दरभंगा शहर की सबसे बड़ी समस्याओं को लेकर पहली बार यह दिलचस्प तुलना सामने आई है। उत्तरदाताओं में शामिल वरष्ठि फिजीशियन डॉ. कौशल किशोर सिंह, इंजीनियर शशिकांत सिंह, शक्षिाविद वेदानंद मश्रि, डॉ. शिवकिशोर राय, समाजसेवी राजेश्वर राणा और व्यापारी विवेकानंद मश्रि जैसे लोगों ने ट्रैफिक जाम की समस्या को सबसे बड़ी समस्या माना।

उधर, ग्रोक और चैट जीपीटी ने जाम को शहर में तीसरे नंबर की समस्या माना है। मजेदार बात यह है कि एआई और बुद्धिजीवियों से जब तीन-तीन समस्याएं पूछी गईं तो दोनों के जवाबों में प्रदूषण और जाम दोनों शामिल थे। लेकिन, एआई के हर जवाब में प्रदूषण नंबर एक समस्या के रूप में शामिल है। जाम को उसने तीसरे नंबर पर रखा, जबकि 97 फीसदी शहरियों ने जाम को नंबर एक पर रखा। 80 फीसदी से ज्यादा लोगों के जवाब में प्रदूषण सिरे से गायब मिला। ऐसे लोगों ने जाम के अलावा अतक्रिमण, गंदगी, रोजगार की कमी से पलायन, उद्योगों की बदहाली, बिजली के उलझे तार, दव्यिांगों के लिए सुविधाओं में कमी को सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल किया। शहर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर एआई और बुद्धिजीवियों दोनों के जवाब एआई के सामने रखे गए तो उसका जवाब और मजेदार रहा। एआई ने कहा कि दरभंगा में जाम बड़ी समस्या है, जिससे लोगों को परेशानी होती है और समय की बर्बादी होती है। लेकिन एक को चुनना होगा, तो मैं प्रदूषण को सबसे बड़ी समस्या मानता हूं। प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यह दीर्घकालिक समस्या है।

चैट जीपीटी

दरभंगा की सड़कें खराब हैं और यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है। सड़कों पर गड्ढे, कट और जाम की समस्या बहुत आम है, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी होती है। मानसून के दौरान जलभराव बड़ी समस्या बन जाती है, क्योंकि नालियां और ड्रेनेज सस्टिम ठीक से काम नहीं करते। इससे सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और आवाजाही में मुश्किलें आती हैं। शहर में कचरे का सही तरीके से निपटान नहीं होने की वजह से गंदगी फैलती है।

प्रदूषण का स्तर, खासकर वायु और जल प्रदूषण बढ़ती समस्या है।

मेटा एआई

दरभंगा शहर की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरणीय प्रदूषण की है। हाल ही में दरभंगा रेलवे स्टेशन को पर्यावरण संरक्षण के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा क्षेत्र में बेरोजगारी गंभीर समस्या है। बढ़ती महंगाई ने स्थानीय निवासियों की जीवनशैली पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और गुणवत्ता में गिरावट भी प्रमुख चिंता का विषय है। इसके अलावा किसानों को विभन्नि चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

जेमिनी

दरभंगा में जलजमाव बड़ी समस्या है, खासकर बारिश के मौसम में। गर्मियों में यहां पेयजल की कमी हो जाती है, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। सड़कों पर अतक्रिमण के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण रात में सड़कों पर अंधेरा रहता है, जिससे अपराध और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। दरभंगा बिहार के उन जिलों में से एक है जो बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित है। दरभंगा में रेल फाटकों के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति बन जाती है।

ग्रोक

बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान होता है और कृषि उत्पादकता पर भी बुरा असर पड़ता है। दरभंगा की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम अनुमानित है। गरीबी के कारण यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजगार और आजीविका की तलाश में शहरी क्षेत्रों में पलायन करते हैं। दरभंगा में शहरी बुनियादी ढांचा कमजोर है और उद्योगों की कमी के कारण गैर-कृषि आधारित रोजगार के अवसर भी सीमित हैं। वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है।

क्या कहते हैं शहर के लोग

शहर की समस्याओं के संबंध में पूछे जाने पर बुद्धिजीवियों ने कहा कि शहर इन दिनों गंभीर नागरिक समस्याओं से जूझ रहा है। यहां की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है। इसके अलावा हल्की बारिश में ही शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव हो जाता है। लोगों ने ट्रैफिक जाम को सबसे बड़ी समस्या बतायी। वहीं, गंदगी, नालों की उड़ाही में लापरवाही, सफाई व्यवस्था की बदहाली आदि को दूसरी प्राथमिकता बतायी। तीसरी प्राथमिकता में जर्जर सड़क व नाले को रखा। चौथी प्राथमिकता में लोगों ने प्रदूषण को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।