Entrance Exam for B Ed and B Sc Nursing at IGNOU January 2025 Session in Darbhanga इग्नू से बीएड व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संपन्न, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEntrance Exam for B Ed and B Sc Nursing at IGNOU January 2025 Session in Darbhanga

इग्नू से बीएड व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संपन्न

दरभंगा में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा 16 मार्च को आयोजित की गई। बीएड में 668 और बीएससी नर्सिंग में 63 छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 18 March 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
इग्नू से बीएड व बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा संपन्न

दरभंगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड एवं बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन गत 16 मार्च को किया गया। दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर आयोजित हुई। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में बीएड में प्रवेश के लिए 668 एवं बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए कुल 63 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 सत्र में ऑनलाइन-ओडीएल मोड में नामांकन एवं पुन: पंजीकरण 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ (सर्टिफिकेट एवं सेमेस्टर बेस्ड कार्यक्रमों को छोड़कर) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक विस्तारित कर दी गई है। इग्नू ने युवाओं के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम में स्नातक कार्यक्रम की पढ़ाई भी शुरू की है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि यह कार्यक्रम युवा उद्यमियों की वर्तमान जरूरत को पूरा करेगा और व्यवसाय उद्यम स्थापित करने के लिए उनके ज्ञान और कौशल को विकसित करने में सहायता करेगा। यह कार्यक्रम भारत में युवाओं के बीच रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मदद करेगा। मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम में स्नातक कार्यक्रम में नामांकन के लिए पात्र हैं। इस पाठ्यक्रम में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा एवं कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष और अधिकतम अवधि छह वर्ष का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।