बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर जला
हनुमाननगर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे रामचंद्र महतो का घर जल गया। आग इतनी तेज थी कि लोग सामान निकालने में असमर्थ रहे। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सीओ प्रणव प्रखर ने आपदा राहत...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 13 March 2025 02:13 AM

हनुमाननगर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से बुधवार की शाम लगी आग में शिवदासपुर निवासी रामचंद्र महतो के घर में रखा सामान जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोग समान निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। ग्रामीणों की मदद से आग पर पर किसी प्रकार काबू पाया गया। सीओ प्रणव प्रखर ने राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।